पंच👊नामा
रुड़की: देश की नामचीन संस्थान IIT रुड़की के साथ शैक्षिक पार्टनशिप का अवसर प्राप्त करने वाले कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग रुड़की (कोर) कॉलेज ने प्रेस कान्फ्रेंस कर आईआईटी रुड़की का आभार व्यक्त किया, साथ ही छात्रों के भविष्य के लिए स्थापित किए गए नए आयामों की जानकारी दी। दरअसल आईआईटी रुड़की के 175 वर्ष पूर्ण होने पर IIT रुड़की ने शैक्षणिक पार्टनरशिप के लिए विभिन्न संस्थाओं से प्रस्ताव मांगे थे, जिनमे कुल 5 संस्थाओं को स्थान मिल पाया, सलेक्टेड संस्थानों में कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग रुड़की (कोर) का नाम भी शामिल है। ये जानकारी कोर कॉलेज प्रबंधन ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी। इस अवसर पर उन्होंने संस्थान की उपलब्धियों का बखान किया, साथ ही आईआईटी रुड़की का आभार व्यक्त किया।
रुड़की हरिद्वार नैशनल हाइवे स्थित कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग रुड़की (कोर) ने आईआईटी रुड़की (पूर्व में रुडकी विश्वविद्यालय रुडकी) के साथ एमओयू किया, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की के गौरवपूर्ण 175 वर्ष पूर्ण होने पर आईआईटी रुड़की ने शैक्षणिक पार्टनरशिप के लिए विभिन्न संस्थाओं से प्रस्ताव आमंत्रित किए थे जिसके अंतर्गत केवल 5 संस्थाओं को स्थान मिला जिसमें कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग रुड़की (कोर) ने भी अपना स्थान सुनिश्चित किया। संस्थान की ओर से निदेशक डॉ बृज मोहन सिंह ने एमओयू पर हस्ताक्षर किये। कार्यक्रम में आईआईटी प्रोफेसर संजीव मनहास व प्रोफेसर आईआईटी रुडकी अरुण कुमार ने 175 वर्ष की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में सभी चयनित संस्थाओं के उच्च अधिकारियों ने अपने विचार रखें एवं कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग की तरफ से डॉ बृज मोहन सिंह ने अपने विचार रखें। आईआईटी रुड़की के निदेशक प्रोफेसर एके चतुर्वेदी ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए सभी चयनित संस्थानों को शुभकामनाएं दी थी। आज कोर कॉलेज प्रबंधन ने प्रेस कांफ्रेंस कर ये जानकारी दी। कॉलेज चैयरमैन जेसी जैन ने बताया इस एमओयू से दोनों संस्थाओं के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को शैक्षणिक कार्यकलापों, शोध गतिविधियों व अन्य प्रकार की गतिविधियों में सहायता प्रदान होगी। जिनमें मुख्यतः पीएचडी छात्रों का संयुक्त मार्गदर्शन संकाय सदस्यों को पीएचडी फेलोशिप, रिसर्च स्कॉलर्स के दौरे का प्रावधान, नवीनतम क्षेत्रों में अनुसंधान सुविधा स्थापित करने में परामर्श व अनुसंधान क्षमता स्थापित करने में सक्षम बनाने के लिए वित्त पोषण के संयुक्त प्रस्ताव, अतिथि व्याख्यान, अल्पकालिक पाठ्यक्रम, संयुक्त कार्यशालाएं / सम्मेलन, संयुक्त प्रस्ताव अनुसंधान के लिए भागीदार संस्थान में किसी भी उपलब्ध सुविधा के उपयोग को स्थापित करने और बढ़ाने के लिए आईआईटी रुड़की मेंटरशिप करेगा। इस एमओयू से संस्थान के प्रबंधन शिक्षकों एवं छात्रों में हर्ष एवं उल्लास का माहौल है। इस अवसर पर चैयरमैन जेसी जैन ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा यह छात्रों एवं शिक्षकों के कठिन परिश्रम का परिणाम है। साथ ही उन्होंने कहा आज भारतवर्ष में सबसे अधिक युवा वर्ग है और युवा वर्ग को उच्च लक्ष्य निर्धारित करके कार्य करने चाहिए उसके उपरांत ही देश का विकास संभव है। मैनेजिंग डायरेक्टर श्रेयांस जैन एवं एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर चारु जैन ने भी इस उपलब्धि को ऐतिहासिक बताते हुए सभी को बधाई दी।