उत्तराखंड

उत्तराखंड में कोरोना रिटर्न, पूर्व सीएम संक्रमित, कैबिनेट मंत्री हुए आइसोलेट..

पूर्व सीएम से एम्स जाकर मिले थे केबिनेट मंत्री, रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर मचा हड़कंप..

पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के आंकड़ों में एक बार फिर इजाफा देखने को मिल रहा है। सबसे ज्यादा मामले देहरादून और नैनीताल में सामने आ रहे हैं। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूड़ी कोरोना संक्रमित में पाए गए हैं। उन्हें एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है। खंडूरी से कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने मुलाकात की थी। कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद धन सिंह रावत ने एहतियात के तौर पर खुद को आइसोलेट कर लिया है। हालांकि, पूर्व सीएम भुवन चंद्र खंडूड़ी में कोरोना के लक्षण नहीं हैं। उन्हें रूटीन चेकअप के लिए एम्स लाया गया था। लेकिन रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। बीते बुधवार के आंकड़ों पर गौर करें तो 24 घंटे के भीतर प्रदेश में 216 नए संक्रमित मिले थे। जबकि 241 मरीज ठीक हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बुधवार को सामने आए 216 मामलों में सर्वाधिक 85 मामले देहरादून के हैं। इसके अलावा हरिद्वार में 13, नैनीताल में 68, अल्मोड़ा और चमोली में आठ-आठ, बागेश्वर, टिहरी और चंपावत में एक-एक, पौड़ी में 12, पिथौरागढ़े में 10 और ऊधमसिंह नगर में नौ संक्रमित मरीज मिले हैं। प्रदेश की रिकवरी दर 95.18 प्रतिशत और संक्रमण दर 8.62 प्रतिशत दर्ज की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!