
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: पुलिस में भर्ती होने हरिद्वार पहुंची कोटद्वार की एक युवती और जिला जेल में बंदी रक्षक के तौर पर तैनात उसके प्रेमी ने संदिग्ध परिस्थितियों में हाथ की नस काट ली। अस्पताल में भर्ती होने पर बंदी रक्षक गायब हो गया। इस पर युवती शादी का वादा कर मुकरने का आरोप लगाते हुए बंदी रक्षक के घर पहुंच गई और धरने पर बैठकर जमकर हंगामा किया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
पुलिस के मुताबिक, जिला जेल के एक बंदी रक्षक का कोटद्वार क्षेत्र की एक युवती से प्रेम प्रसंग चला आ रहा था। इस बीच युवती पुलिस कांस्टेबल की भर्ती देने हरिद्वार पहुंची। बताया गया है कि युवती यहां बंदी रक्षक के कमरे पर ही रही। रिजल्ट आने पर युवती फेल हो गई। कमरे पर किसी बात को लेकर मनमुटाव होने पर दोनों ने संदिग्ध परिस्थितियों में अपने अपने हाथ की नस काटकर जान देने का प्रयास किया। दोनों को सिडकुल के मेट्रो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। तबियत ठीक होने पर बंदी रक्षक हॉस्पिटल से खिसक लिया। युवती को होश आया तो उसने प्रेमी को तलाश किया। इसके बाद युवती उसके कमरे पर पहुंच गई और शादी कर मुकर जाने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाई। इंस्पेक्टर सिडकुल प्रमोद उनियाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। तहरीर मिलती है तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।