हरिद्वार

कुंभ की सड़कों में भ्रष्टाचार और कमीशन का भंडाफोड़, श्रेय लेने वाले “विधायक-मंत्री भूमिगत..

अफसरों की लीपापोती नाकाम, फिर धंसी सड़क, सीएम पोर्टल पर भी सुनवाई नहीं..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: बीते कुंभ में हुए निर्माण कार्यों में किस कदर भ्रष्टाचार हुआ है, इसकी बानगी आए दिन सामने आ रही है खास तौर पर सड़क निर्माण में जितने बड़े पैमाने पर कमीशन का खेल खेला गया, उसका खामियाजा अब स्थानीय जनता को भुगतना पड़ रहा है। कमीशन लेकर अपनी जेब भरने वाले और कुंभ की सफलता का ढोल पीटकर उसका श्रेय लेने वाले विधायक मंत्री अब कहीं नजर नहीं आ रहे हैं। हालात यह हैं कि लाचार वह परेशान स्थानीय लोग मुख्यमंत्री पोर्टल तक पर भी गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अधिकारी लीपापोती कर अपनी कमियां छुपाने में जुटे हुए हैं। कुछ दिन पहले घोड़ा अस्पताल के पास कुंभ में बनी सड़क धंसने के बाद अधिकारियों ने उसकी लीपापोती कर दी, लेकिन सड़क फिर से धंस गई है।

हरिद्वार शिव मूर्ति से घोड़ा अस्पताल जाने वाले मुख्य मार्ग कभी भी किसी बड़े हादसे का सबब बन सकता है। दरअसल, मंगलवार दोपहर रोड पर एक बार फिर सड़क धंस गई जिसमें एक गाड़ी जाकर फंस गई। स्थानीय लोगों ने बा मुश्किल बाहर निकाला आपको बता दें कि बीते सोमवती अमावस्या के महा स्नान के दौरान हरिद्वार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी थी स्नान से 2 दिन पहले ही सुबह के समय अचानक सड़क पर एक बड़ा गड्ढा हो गया। जिसके बाद आनन-फानन में संबंधित विभाग ने इस गड्ढे को भर दिया था। अधिकारियों ने उस समय दावा किया था कि इस सड़क के नीचे से सीवर लाइन जा रही है और अब इसकी मरम्मत कर दी गई है। लेकिन मंगलवार को एक बार फिर यह सड़क न केवल धंस गई, बल्कि इसमें यात्रियों की एक गाड़ी भी फंस गई। 10 और जून को हरिद्वार में गंगा दशहरा और निर्जला एकादशी के बड़े स्नान पर्व हैं, हरिद्वार में अभी से यात्रियों की आमद शुरू हो गई है। इसके बावजूद अधिकारियों की नींद नहीं टूट रही है। यह हाल तब है जब हरिद्वार के विधायक मदन कौशिक प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हैं। सवाल यह है कि कुंभ में इतनी घटिया क्वालिटी की सड़क बनवाने और कमीशन का खेल खेलने में आखिर कौन जिम्मेदार है। कुंभ में चहेते ठेकेदारों को ठेके दिलवाने वालों से क्यों ना इसकी वसूली होनी चाहिए।
—————————————-
सीएम से लगा रहे गुहार…..
स्थानीय निवासी सार्थक भार्गव एडवोकेट ने बताया कि इसकी शिकायत वे 28 मई को सीएम पोर्टल पर भी कर चुके हैं। उसके बाद विभागीय अधिकारी आए और उन्होंने जगह-जगह टूटी सड़क पर दिखाने के लिए मरम्मत कार्य किया, लेकिन आज फिर यह सड़क बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। जिसके बाद आज दोबारा सीएम पोर्टल पर इसकी शिकायत की है।
————————————–
ट्रेवल्स व्यापारी गिरीश भाटिया का कहना है कि यह सड़क हाल ही में तैयार की गई थी कुंभ के दौरान इस सड़क पर सीवर लाइन डालने के बाद सड़क को बनाया गया था लेकिन उस दिन पहले ही अंदर लीकेज होने के कारण यह सड़क बैठ गई मंगलवार को फिर दोबारा इसमें बड़ा गड्ढा हो गया है इस गड्ढे में पहले स्कूटी गिरी फिर आज दोबारा कार गिर गई लेकिन लीपापोती से ज्यादा विभाग कुछ नहीं करता जिसका परिणाम सबके सामने है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!