पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: कनखल के एक भाजपा पार्षद पर सड़क निर्माण कर रही कंपनी के सुपरवाइजर ने कमीशन मांगने का आरोप लगाया है। आरोप यह भी है कि कमीशन न देने पर पार्षद ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी पिटाई की। सुपरवाइजर ने बाइक छोड़कर भागने का प्रयास भी किया, लेकिन पार्षद व उसके साथियों ने उसे दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।
पीड़ित ने अपनी चोटों का मेडिकल कराते हुए पार्षद सहित आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, औरंगाबाद निवासी आयुष चौहान ने तहरीर देकर बताया कि वह एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में सुपरवाइजर है। बताया कि कनखल कैंप क्षेत्र में सड़क निर्माण उनकी कंपनी कर रही है। आरोप है कि रविवार को भी वह मौके पर खड़ा होकर सड़क का निर्माण कार्य करा रहा था। इसी दौरान एक पार्षद मौके पर पहुंचा और कमीशन मांगने लगा। मना करने पर मारपीट पर उतारू हो गया। आरोपी पार्षद ने कुछ युवाओं को भी मौके पर बुला लिया। उसने जाने बचाने के लिए आनन-फानन में भागने का प्रयास किया। लेकिन आरोपितों ने उसे पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट की। कुछ लोगों ने बामुश्किल उसे बचाया। उधर, कनखल थाना प्रभारी मुकेश चौहान ने बताया कि मामले में तहरीर मिली है। जांच की जा रही है।
————–