पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: जनपद हरिद्वार की 11 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती का कार्य भेल सेक्टर वन स्थित शिवडेल स्कूल में शुरू हो गया है।
मतगणना की शुरुआत पोस्टल बैलट से की गई है। अगले कुछ घंटों में हार-जीत को लेकर तस्वीर पूरी तरह साफ हो जाएगी।
मतगणना के लिए राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं और अभिकर्ताओं के मतगणना स्थल पर पहुंचने का कार्य सुबह 6:00 बजे से शुरू हो गया था।
जिला निर्वाचन अधिकारी विनय शंकर पांडे की मौजूदगी में वीडियोग्राफी के बीच पोस्टल बैलट खोलने का कार्य शुरू कर दिया गया।
मतगणना स्थल के 200 मीटर के दायरे में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है। केवल पास धारकों को ही अंदर आने दिया जा रहा है। बाकी लोगों को बेरिकेडिंग लगाकर बाहर ही रोक दिया गया है।
अपने प्रत्याशियों और समर्थकों के बैठने की व्यवस्था के लिए भाजपा, कांग्रेस, बसपा, आम आदमी पार्टी व अन्य दलों की ओर से 200 मीटर के दायरे के बाहर टेंट लगाए गए हैं।
मतगणना को लेकर प्रत्याशियों और समर्थकों में भारी उत्साह बना हुआ है। अभी तक सभी लोग अपनी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त दिख रहे हैं।