कल मतगणना, आज बताया डबल वैक्सीन वालों को मिलेगी एंट्री..
प्रत्याशियों और समर्थकों का बिगड़ा मैनेजमेंट, आरटीपीसीआर रिपोर्ट भी जरूरी..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: मतगणना के लिए आस्तीन चढ़ाकर तैयार हो चुके प्रत्याशियों और उनके समर्थकों का सारा मैनेजमेंट चुनाव आयोग की एक शर्त ने बिगाड़ दिया। प्रत्याशी न सिर्फ मतगणना के दौरान मौजूद रहने वाले अपने समर्थकों का नाम तय कर चुके थे, बल्कि उनके पास भी जारी किए जा चुके थे, लेकिन अचानक बताया गया कि अंदर जाने के लिए कोरोना की डबल वैक्सीन लगी होनी जरूरी है। इतना ही नहीं, कोरोना जांच की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट भी अनिवार्य है। अन्यथा मतगणना स्थल में एंट्री नहीं मिलेगी। इससे प्रत्याशी परेशान हैं। हालांकि कोरोना जांच रिपोर्ट तो मिल सकती है, लेकिन इतनी जल्दी में वैक्सीन कहां लगवाएं। जबकि चुनाव प्रचार और वोटिंग की तरह ही प्रत्याशियों ने मतगणना के लिए भी तेज तर्रार समर्थकों को छांटकर जिम्मेदारी सौंपी थी। एक दिन पहले आए आयोग के इस फैसले से प्रत्याशी फिर से जिम्मेदारी बांटने की जद्दोजहद में जुट गए हैं।