उत्तरप्रदेश

प्री वेडिंग शूट के दौरान नदी के बहाव में फंसा कपल, फिर फरिश्ता बनकर पहुंचे एसडीआरएफ जवान..

युवक बेहोश, युवती हुई बदहवास, परिजनों ने दिया एसडीआरएफ को धन्यवाद, सीएम ने दी शाबाशी..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: दिल्ली से प्री वेडिंग शूटिंग के लिए व्यासी पर पहुंचे एक कपल की जान पर उस समय बन आई जब नदी का जल स्तर अचानक बढ़ गया। दोनों नदी के तेज बहाव में फंसकर बहने लगे। सूचना पाकर एसडीआरएफ के टीम कमांडर दीपक नेगी के नेतृत्च में एसडीआरफ की टीम मौके पर पहुंच गई। इसके बाद टीम ने जान पर खेलकर करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाल लिया। इस दौरान युवक बेहोश गया जबकि युवती भी बदहवास हो गई। एसडीआरएफ के जवानों ने युवक को प्राथमिक उपचार दिया। जबकि युवती का ढांढस बंधाया। टीम कमांडर दीपक नेगी ने बताया कि युवक मानस एवं युवती अंजली दोनों की शादी तय हुई है। दोनों ही प्री वेडिंग शूटिंग के लिए आए थे। वहीं दोनों के स्वजन ने भी फोन पर एसडीआरएफ का धन्यवाद अर्पित किया। वहीं कपल ने भी टीम के साहस की प्रशंसा की।

फाइल फोटो: कमांडेट मणिकांत मिश्रा

वहीं कमांडेट मणिकांत मिश्रा ने टीम का उत्साहवर्धन करते हुए ढाई हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है। बताते चले कि एसडीआएफ को उत्तराखंड की लाइफ सेव लाइन कहा जाता है। आपदा के दौरान एसडीआरएफ की ओर से अग्रिम मोर्चों पर खड़े होकर राहत एवं बचाव कार्य को अंजाम दिया जाता है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी कई बार एसडीआरएफ की सराहना कर चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!