हरिद्वार

दादी को छत से धक्का देकर मारने वाले पोते को कोर्ट ने सुनाई 10 साल की सज़ा..

पारिवारिक संपत्ति के बंटवारे को लेकर गांव में साल 2018 में हुआ था झगड़ा..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
दिनेश वर्मा एडवोकेट, हरिद्वार: पारिवारिक संपत्ति के बंटवारे को लेकर हुए झगड़े में दादी से मारपीट व छत से छत से धक्का देकर मारने वाले पोते को प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश संजीव कुमार ने 10 वर्ष सश्रम कैद व 10 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है।

फाइल फोटो

शासकीय अधिवक्ता सुकरमपाल सिंह ने बताया कि 22 मई 2018 की दोपहर में सिडकुल थाना क्षेत्र के गांव रावली महदूद निवासी संजय सिंह, उसके छोटे भाई धर्म सिंह व बड़े भाई राजबीर सिंह,उसकी पत्नी नरेशों, तीन पुत्र अमित, अमन उर्फ नाथीराम और सौरभ के बीच आपसी बंटवारे को लेकर गाली गलौच व मारपीट हुई थी। उसी दिन शाम को छह बजे वादी पक्ष संजय, उसके छोटे भाई धर्म सिंह, माता परमी देवी व बड़े भाई राजबीर सिंह व उसके परिवार वालों के साथ दोबारा से मारपीट शुरू हो गई थी।

फाइल फोटो

तभी बीच बचाव करने के लिए आई परमी देवी को आरोपी अमन उर्फ नाथीराम व उसके छोटे नाबालिग भाई ने मारपीट व लात-घूंसों से मारकर छत से नीचे गिरा दिया था। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी। सरकारी अस्पताल हरिद्वार में उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई थी।

फाइल फोटो

घटना के दो दिन बाद सजंय सिंह ने अपने बड़े भाई आरोपी राजबीर सिंह, भाभी नरेशो, भतीजे अमित, अमन उर्फ नाथीराम व नाबालिग के खिलाफ गाली गलौज, मारपीट व गैर इरादतन हत्या मुकदमा दर्ज कराया था।

फाइल फोटो

पुलिस ने अमन उर्फ नाथीराम के विरुद्ध मारपीट व गैरइरादतन हत्या की धाराओं में आरोपपत्र कोर्ट में दाखिल किया था। जबकि छोटे भाई के विरुद्ध किशोर न्याय बोर्ड में चालानी रिपोर्ट दाखिल की थी।

फाइल फोटो

घटना से संबंधित मुकदमे में भारतीय पक्ष की ओर से साक्ष्य में आठ गवाह पेश किए। दोनों पक्षों को सुनने तथा साक्ष्यों के आधार पर न्यायालय ने अमन उर्फ नाथीराम को दोषी पाते हुए सजा सुनाई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!