कांवड़ मेले में पुलिस के सहयोगी बने SPO को थानाध्यक्ष ने किया सम्मानित..
बेहतर कार्य करने वालो की हुई हौसला'अफजाई, आगामी आयोजनों के लिए मांगे सुझाव..

पंच👊नामा
पिरान कलियर: कांवड़ मेले में पुलिस प्रशासन के सहयोगी बने SPO को कलियर थानाध्यक्ष ने सम्मानित किया। इस दौरान सभी एसपीओ को कलियर थाने बुलाया गया और उनके योगदान पर आभार प्रकट करते हुए सम्मानित किया गया।
कांवड़ मेला सकुशल संपन्न होने पर जनपद’भर में पुलिस का सहयोग करने वाले एसपीओ को उनके थाना क्षेत्रों में पुलिस अधिकारियों ने सम्मानित किया। इसी कड़ी में कलियर थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी ने भी कांवड़ मेले में योगदान देने वाले SPO को थाने बुलाकर उनकी हौसलाअफजाई की और सम्मानित किया।
इस दौरान SPO से चर्चा करते हुए उनसे सुझाव भी लिए गए साथ ही आगामी उर्स/मेले में पुलिस प्रशासन का सहयोग करने के लिए कहा गया।

थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी ने बताया कांवड़ मेले के दौरान पुलिस का सहयोग करने वाले एसपीओ को सम्मानित किया गया। बेहतर कार्य करने वालो की हौसलाअफजाई करते हुए आगामी सालाना उर्स/मेले में सहयोग मांगा गया।
इस दौरान एसएसआई आमिर खान समेत थाने का स्टॉफ मौजूद रहा।