अपराध

जरायम और पेशेवर अपराधियों पर शिकंजा, गांजा सहित नशा तस्कर और हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार..

पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को मिली दोहरी सफलता..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: उत्तराखंड सरकार के ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 मिशन के तहत प्रदेशभर में नशे के कारोबार के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के इस संकल्प को साकार करने के लिए पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद है। इसी कड़ी में हरिद्वार जनपद में पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के नेतृत्व में नशे के खिलाफ एक के बाद एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है।हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देशानुसार जनपद में अवैध नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बहादराबाद थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ के नेतृत्व में गठित टीम ने गुरुवार को नहर पटरी क्षेत्र में चेकिंग के दौरान 4 किलोग्राम गांजे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान हिमांशु बैहरवाल (24 वर्ष), पुत्र भीम सिंह, निवासी सुरजन नगर, थाना ठाकुरद्वारा, जिला मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया। ये सफलता उस समय मिली जब पुलिस टीम गश्त और चेकिंग अभियान में जुटी हुई थी। इसी दौरान बाजार चौकी प्रभारी यशवीर सिंह नेगी अपनी टीम के साथ नहर पटरी क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रहे थे। जब एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति पुलिस को देखकर घबराया और भागने की कोशिश की, तो टीम ने सतर्कता दिखाते हुए उसे रोक लिया। जब उसकी तलाशी ली गई, तो उसके पास से 4 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। पुलिस टीम में कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह और मनोज रतूड़ी शामिल रहे।
—————————————-
फरार वारण्टी को किया गिरफ्तार….हरिद्वार: पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर जिलेभर में वारंटियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बहादराबाद पुलिस ने न्यायालय के आदेशानुसार गैरहाजिर चल रहे एक फरार वारंटी संजय उर्फ दाताराम मलिक को उसके ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ धारा 138 एनआई एक्ट के तहत मामला दर्ज था, लेकिन वह लगातार न्यायालय में पेश नहीं हो रहा था।दरअसल थानाध्यक्ष बहादराबाद नरेश राठौड़ के निर्देशन में गठित पुलिस टीम ने वारंटी की लोकेशन ट्रेस की और उसे रघुनाथ रेजीडेंसी, बहादराबाद स्थित उसके निवास स्थान से गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद नियमानुसार कानूनी कार्रवाई पूरी कर आज आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक विजय प्रकाश और कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!