
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के बीच भारत जन जागरूकता पखवाड़ा मनाते हुए आमजन को जागरूक कर रही हरिद्वार पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। ज्वालापुर कोतवाली की एक पुलिस टीम ने स्मैक और चरस के साथ नशे के दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया। एनडीपीएस एक्ट में अलग-अलग मुकदमे दर्ज कर आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है। सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह की ओर से भारत जन जागरूकता पखवाड़ा अभियान के तहत जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब/स्मैक/ चरस/ गांजा आदि) तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

जिसके लिए ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीमें नशे के धंधेबाजों पर कार्रवाई करने में जुटी हैं। एक पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान 200 ग्राम अवैध चरस और 1500 रुपए की नकदी के साथ आरोपी मुन्ताहिर उर्फ मुन्तज़िर पुत्र शहीद निवासी ग्राम गढ़मीरपुर कोतवाली रानीपुर को गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक दूसरी टीम ने 6.02 ग्राम अवैध स्मैक व 605 रुपए की नकदी के साथ वसीम उर्फ सोनू पुत्र नसीम उर्फ सिम्मा निवासी मोहल्ला पावधोई ज्वालापुर को गिरफ्तार किया है।
दोनों आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग मुकदमे दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है। वहीं, ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में कई और धंधेबाजों के नाम बताए हैं, जल्द ही कुछ और गिरफ्तारियां की जाएंगी। पुलिस टीम में बाजार चौकी प्रभारी विकास रावत, उप निरीक्षक वाज़िन्दर सिंह नेगी, कांस्टेबल नरेंद्र राणा, रवि चौहान, रोहित कुमार और दिनेश कुमार शामिल रहे।