सड़क पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर कसा शिकंजा, एक साथ काटे 100 चालान..
रास्ता तंग होने के चलते हो रही थी परेशानी, एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने छेड़ा अभियान..

पंच👊नामा
पिरान कलियर: सड़क पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कलियर थाना पुलिस ने अभियान चलाकर चालान की कार्रवाई की है, साथ ही चेतावनी दी है कि दुकान के बाहर अतिक्रमण ना करे नही तो सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।शनिवार को कलियर थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने पुलिस टीम के साथ अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया, इस दौरान करीब 100 दुकानदारों के चालान किए गए।
एसओ दिलबर सिंह नेगी ने बताया दुकानदारों ने दुकानों के बाहर अतिक्रमण कर रास्ता तंग किया हुआ था जिससे राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, दुकानों के बाहर अतिक्रमण होने से अव्यवस्थाएं फैल रही थी।
पूर्व में दुकानदारों को अनाउंसमेंट के जरिये अतिक्रमण हटाने की चेतावनी भी दी गई थी, लेकिन लगातार मिल रही शिकायत पर पुलिस टीम के साथ ऐसे दुकानदारों को चिन्हित कर चालान किए गए।
इस दौरान एसएसआई आमिर खान, उप निरीक्षक उमेश कुमार, उप निर0 मनोज सिरोला, म0उ0नि0 एकता ममगई, अ0उ0नि0 केसर सिंह, हे 0का0 जमशेद अली, हे0का0 भीम दत्त, हे0का0 संजय रावत, का0 अमित, का0 वसीम आदि शामिल रहे।