
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: जिले में गौकशी, नशा तस्करी, लूट व चोरी आदि घटनाओं में लिप्त आरोपियों पर पुलिस ने एक बार फिर शिकंजा कस दिया है। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर में गौकशी के धंधे में सक्रिय आरोपियों सहित 36 के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं, कनखल क्षेत्र में लूट, चोरी, हत्या के आठ आरोपियों पर गैगेस्टर एक्ट लगाई गई है। लगातार कार्रवाई और ताबड़तोड़ मुकदमों से दो नंबर का धंधा करने वालों में खलबली मची हुई है। रानीपुर कोतवाल रमेश तनवार की ओर से दर्ज कराए गए गैंगेस्टर मुकदमे में रईस पुत्र जमील, मोईन पुत्र सलीम, रहमान उर्फ गुल्लू, अनीस पुत्र हनीफ निवासी ग्राम सलेमपुर, शाहिद पुत्र हमीद निवासी ग्राम दादूपुर गोविंदपुर रानीपुर, कामिल पुत्र इकराम निवासी ग्राम सलेमपुर, कासिम पुत्र अनीस निवासी ग्राम हुसैनपुर कीरतपुर बिजनौर हाल ग्राम सलेमपुर और

—————————————कनखल में इन पर हुई कार्रवाई…..
इंस्पेक्टर कनखल मुकेश चौहान की ओर से शशांक शर्मा निवासी मौहल्ला लाटोवाली, रोहित कटारिया निवासी रविदास बस्ती कनखल, अर्जुन कश्यप निवासी कुशाघाट हरकी पैड़ी हरिद्वार, विशाल कटारिया निवासी रविदास बस्ती कनखल, साजन शर्मा निवासी कुम्हारगढ़ा कनखल, शिवा कश्यप निवासी चौक बाजार रामलीला ग्राउन्ड कनखल कनखल के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया गया। वहीं, ई रिक्शा लूटने के लिए चालक को गंगा में डूबोकर हत्या करने के आरोपी सागर कुमार उर्फ गोला निवासी ग्राम केहड़ा लक्सर, आकाश निवासी ग्राम जियापोता कनखल के खिलाफ भी गैंगेस्टर लगाई गई है। इंस्पेक्टर कनखल मुकेश चौहान ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कोतवाली लक्सर क्षेत्र व कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में चोरी, लूट, अपहरण, हत्या, मारपीट व धमकी के मुकदमें दर्ल चले आ रहे हैं। जिससे समाज में दहशत में बनी हुई है। वहीं, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिह ने बताया कि सभी थाना कोतवाली प्रभारियों को इस संबंध में कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
—————————————-110 किलो गौमांस के साथ एक दबोचा……
हरिद्वार: भगवानपुर क्षेत्र में गौकशी की सूचना पर छापा मारते हुए पुलिस ने 110 किलो गौमांस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर भगावनपुर अमरजीत सिंह ने बताया कि सिकरोढ़ा गांव में गौकशी की सूचना मिली थी। जिस पर उपनिरीक्षक प्रवीण बिष्ट, कांस्टेबल संजय कुमार व नरेश कुमार की टीम को गांव भेजा गया। पुलिस टीम ने छापा मारकर 110 किलो मांस के साथ हसीब उर्फ भूरा पुत्र हफीज निवासी ग्राम सिकरौढ़ा भगवानपुर को गिरफ्तार कर लिया। जबकि मुर्तजा पुत्र सुल्तान निवासी ग्राम सिकरौढ़ा फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है।