
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: बहादराबाद और रानीपुर क्षेत्र में बाइक सवार दंपति से लूट की अलग-अलग घटनाओं को अंजाम देने वाले एक बदमाश को बहादराबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। तीनों बदमाश हरिद्वार के अलावा सहारनपुर और मुजफ्फरनगर में भी घटनाओं का अंजाम दे चुके हैं।
दो बदमाश मुजफ्फरनगर पुलिस की मुठभेड़ में दो दिन पहले गिरफ्तार हो चुके हैं। पुलिस ने लूटी गई सोने की बाली भी बरामद कर ली है।
बहादराबाद और रानीपुर में लूट की घटनाओं का खुलासा करने पर पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने पुलिस टीम को शाबाशी दी है।
एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि 17 सितंबर की शाम शब्बू निवासी कलियर अपनी पत्नी व बच्चों के साथ मोटर साइकिल से नहर पटरी होते हुए कलियर से ज्वालापुर जा रहे थे। इसी दौरान रानीपुर झाल के पास अपाची मोटर साइकिल सवार तीन बदमाशों ने दंपति को रोककर पत्नी के कान की बाली लूट ली और फरार हो गए।
शिकायत के आधार पर थाना बहादराबाद में मुकदमा दर्ज किया गया। बहादराबाद थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने धरपकड़ के दौरान जानकारी जुटाई कि ये बदमाश मुजफ्फरनगर व सहारनपुर में भी लूट की घटनाओं में शामिल थे।
मुठभेड में दो बदमाश अंकुर और लाखन उर्फ लक्खा निवासी नानौता सहारनपुर को मुजफ्फरनगर पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। उनसे रानीपुर झाल की लूट में उपयोग किए गए सोने के टॉप्स बरामद हुए।
पुलिस टीम ने लगातार जांच कर तीसरे साथी विनोद को रात ग्राम चौली, भगवानपुर हरिद्वार से दबोच लिया। उसके कब्जे से लूटी गई सोने की एक जोड़ी बाली बरामद की गई।
—————————————-
आरोपी का विवरण……
नाम: विनोद पुत्र फूल सिंह
निवास: ग्राम महेश्वरी, थाना भगवानपुर, हरिद्वार
पुलिस टीम……
उ०नि० अमित नौटियाल (चौकी प्रभारी कस्बा)
का० बलवंत सिंह
का० निपुल यादव
का० वीरेन्द्र चौहान
का० मुकेश नेगी
एसओजी टीम हरिद्वार
कानि० नरेन्द्र
कानि० हरवीर
कानि० वसीम
कानि० मनोज
बहादराबाद थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया कि पकड़े गए बदमाश रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में भी दंपति को बाइक रोककर जेवरात लूटने की घटना को अंजाम दे चुके हैं। दोनों घटनाओं का खुलासा कर पुलिस ने शहरवासियों की सुरक्षा के प्रति अपनी सक्रियता दिखाई है।



