
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: मध्य हरिद्वार में बेखौफ बदमाशों ने एक बार फिर दिनदहाड़े ज्वेलर्स शोरूम में घुसकर करोड़ों रुपए की डकैती को अंजाम दे डाला। नकाबपोश बदमाशों ने मिर्ची पाउडर का इस्तेमाल कर पूरे स्टाफ को बेहाल कर दिया और उसके बाद करोड रुपए का सोना लेकर फरार हो गए। इस घटना से पूरे शहर में हड़कंप मच गया है। पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर जिले भर में बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है।
मध्य हरिद्वार के मोरा तारा ज्वैलर्स शोरूम में 2 साल पहले मेरठ के ताऊ गैंग ने दिनदहाड़े करोड़ों रुपए की डकैती को अंजाम दिया था।

ठीक इसी अंदाज में रविवार को कुछ नकाबपोश बदमाश हथियार लेकर मध्य हरिद्वार के बालाजी ज्वेलर्स शोरूम में घुस गए और मिर्च पाउडर डालकर करोड़ों रुपए के सोना चांदी और हीरे के जेवरात लेकर फरार हो गए।

काफी देर बाद कर्मचारियों ने जैसे तैसे खुद को संभालते हुए पुलिस को सूचना दी। ज्वालापुर कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने भी घटनास्थल पहुंचकर जानकारी ली। पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने भी घटनास्थल का मुआयना करते हुए जिले भर में नाकेबंदी कर चेकिंग करने के निर्देश दिए।

घटना को दिनदहाड़े जिस बेखौफ तरीके से अंजाम दिया गया है, उससे लग रहा है की वारदात में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसी कुख्यात गैंग का हाथ हो सकता है।

ज्वेलर्स शोरूम के मालिक अतुल गर्ग ने पुलिस को बताया कि बदमाशों ने मिर्च पाउडर डालकर और हवाई फायरिंग कर दहशत का माहौल बनाया।