हरक सिंह रावत के करीबी अफसर के घर छापेमारी में मिले करोड़ों रुपए, नोट गिनने के लिए मंगानी पड़ी मशीन..
अधिकारी पर यौन शोषण का भी लग चुका आरोप, ईडी के छापों से सियासी हल्कों में गहमागहमी, नौकरशाही में मचा रहा हड़कंप..

पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: पूर्व कैबिनेट मंत्री व कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत के अलावा कई अन्य अधिकारियों के घर भी ईडी की टीम ने छापेमारी की। यौन शोषण के मामले में घिरे सीनियर आईएफएस सुशांत पटनायक के आवास पर छापेमारी में करोड़ों रुपए और महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले। नोट गिरने के लिए मशीन मंगवाई गई और इन्हें बोरे में भरकर कब्जे में ले लिया गया।

वहीं, रुद्रपुर निवासी अमित के घर पर भी ईडी ने छापा मारा है। बुधवार को दिनभर हुई कार्रवाई से जहां उत्तराखंड के राजनीतिक हलकों में गहमागहमी रही। वहीं, नौकरशाही में भी हड़कंप मचा रहा।सूत्रों का कहना है कि आईएफएस पटनायक के घर ईडी टीम को करोड़ों रुपए मिले। दो मशीनों से इनकी गिनती हो रही है। कैनाल रोड स्थित आवास में नोट गिनने के लिए मशीनें मंगवाई गयी। हाल ही में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सचिव रहे पटनायक पर महिला कर्मी ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया था।
इस मुद्दे पर पटनायक पर मुकदमा भी दर्ज हो गया। और आईएफएस पटनायक को वन मुख्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया था। इस मामले की जिला प्रशासन की कमेटी भी अलग से जॉच कर रही है।
—————————————-
मिस्त्री बुलवाकर खोले गए ताले….
बुधवार की सुबह से ही ईडी की टीम ने पूर्व मंत्री हरक सिंह के दून व श्रीनगर गढ़वाल स्थित आवास समेत कई अन्य ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी। पूर्व मंत्री हरक सिंह के सहसपुर इलाके में स्थित मेडिकल कालेज, हॉस्टल के अलावा लालतप्पड़ स्थित पेट्रोल पंप पर छापेमारी कर महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की। इन संस्थानों से जुड़े अधिकारी व कर्मियों से दिन भर पूछताछ चलती रही।

हरक से जुड़े लोगों के अन्य ठिकानों पर भी ईडी ने छापा मारा है। सूत्रों का कहना कि दून की डिफेंस कालोनी स्थित आवास पर ईडी ने कुछ अलमारियों की चाबी नहीं मिलने पर मिस्त्री की मदद ले ताले खुलवाए। यहां से भी ईडी को कई दस्तावेज मिले। इसके अलावा रुद्रपुर निवासी व भाजपा से जुड़े अमित सिंह के आवास पर भी ईडी को काफी जानकारी हाथ लगी है। हरिद्वार में पूर्व डीएफओ किशन चंद के नंद विहार कॉलोनी स्थित मकान में भी ईडी ने छापा मारा है। कई घंटे की पड़ताल में टीम ने अहम दस्तावेज कब्जे में लिए।