अपराधउत्तराखंड

अवैध संबंधों का ‘क्रॉस कनेक्शन, प्रेमिका संग मिलकर पहले पत्नी, फिर प्रेमी को उतारा मौत के घाट..

एक युवक के लापता होने के बाद सामने आया दोहरे हत्याकांड का खौफनाक सच,, खुद अवैध संबंध की गिरफ्त में था पति, पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार..

खबर को सुनें

पंच 👊 नामा ब्यूरो
एक युवक के रहस्यमय परिस्थितियों में लापता होने के बाद शुरू हुई पुलिस की जांच “दोहरे हत्याकांड के खौफनाक साजिश पर जाकर खत्म हुई। छानबीन में अवैध संबंधों के खूनी खेल की परतें खुलने पर पुलिस भी हैरान रह गई। एक शख्स ने अवैध संबंध के चलते पहले तो अपनी पत्नी का कत्ल कर कलियर में उसका शव ठिकाने लगा दिया। पत्नी के प्रेमी ने जब खोजबीन का प्रयास किया तो उसे भी मौत के घाट उतार दिया। हैरान करने वाली बात यह है कि पति अवैध संबंधों की गिरफ्त में था और दोनों हत्याकांड को अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी और उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है।


——————————————–
राजधानी देहरादून के पुलिस कप्तान जनमेजय प्रभाकर खंडूरी के मुताबिक, तीन दिसंबर को सेलाकुई का युवक अरमान लापता हो गया था। लापता युवक की अंतिम लोकेशन टर्नर रोड क्लेमेनटाउन क्षेत्र में आई। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक करते हुए गुमशुदा की मोटरसाइकिल की तलाश की गई। काल डिटेल रिकॉर्ड में अरमान के मोबाइल पर एक नंबर आया था। उस पर फोन किया गया तो व्यक्ति ने बताया कि वह शंकरपुर सहसपुर में किराए पर रहता है और फिलहाल लखीमपुर खीरी में है। जबकि व्यक्ति की लोकेशन टर्नर रोड क्षेत्र में पाई गई।
पुलिस ने दबिश देकर मुशीरअली निवासी ग्राम मूढा स्वामामपुर जिला लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में मुशीर ने जो कबूल नामा किया उसे सुनकर पुलिस के भी होश उड़ गए।


—————————————————-
मुशीर ने बताया कि वह शंकरपुर सहसपुर में लगभग डेढ़ साल से अपनी दूसरी पत्नी बबली बानो निवासी मोहल्ला बेगमबाग लखीमपुर खीरी के साथ किराए के मकान में रहता था। कुछ दिन पहले मुशीर को पता चला कि उसकी पत्नी बबली के अरमान नामक युवक से अवैध संबंध हैं। प्रेशर कुकर की मरम्मत करने वाला अरमान उसकी गैरमौजूदगी में बबली से मिलने उसके घर आता है। इस बीच बबली की दोस्ती बिंदाल पुल देहरादून निवासी किरण साहनी से हुई और मुशीर अली व किरण साहनी के बीच नज़दीकियां बढ़ गई। मुशीर ने किरण के साथ मिलकर अपनी पत्नी बबली और अरमान को ठिकाने लगाने की योजना बनाई।
————————————————
कलियर और रायवाला में फेंके शव…….
प्लानिंग के तहत नवंबर माह में दोनो ने बबली बानो की हत्या कर उसका शव पिरान कलियर में सड़क किनारे झाड़ियों में फेंक दिया। इसके बाद अरमान अक्सर मुशीर व किरण से बबली के बारे में जानकारी लेने लगा। मुशीर अली को पता लगा कि अरमान और किरण साहनी के बीच भी संबंध है, तो उसने दो दिसम्बर को अरमान को टर्नर रोड पर बुलाया और हत्या कर शव रायवाला क्षेत्र में फेंक दिया। एसएसपी जन्मेजय प्रभाकर खंडूरी ने बताया कि सेलाकुई पुलिस ने मुशीर अली व किरण साहनी को गिरफ्तार कर लिया है। शव बरामद करने के लिए दोनों का रिमांड लिया जाएगा।
———————

विज्ञापन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!