
पंच👊नामा
अरशद ख्वाजा, हरिद्वार: निर्वाचन प्रक्रिया में लगे एडीओ के साथ खानपुर क्षेत्र के नेता और कार्यकर्ताओं ने झगड़ा कर दिया। पुलिस में सरकारी कार्य में बाधा डालने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पूर्व प्रधान समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
खानपुर थानाध्यक्ष अरविंद रतूड़ी ने बताया कि खानपुर के सहायक विकास अधिकारी दिनेश सेमवाल ब्लॉक खानपुर में सरकारी कार्य निपटा रहे थे। उनके साथ ग्राम धर्मपुर थाना खानपुर के शीशपाल, बालेश्वर व ग्राम रूहाल्की थाना खानपुर के संजय कुमार ने धक्का-मुक्की कर, गाली गलौच की और जान से मारने की धमकी दे डाली। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व आचार संहिता के दौरान सरकारी कर्मचारी के साथ हुई अभद्रता और सरकारी कार्य में बाधा डालने की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कप्तान डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत ने मामले की जांच कर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को धर लिया। थानाध्यक्ष अरविंद रतूड़ी ने बताया कि तीनों का चालान कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है।
—————————————-
गिरफ्तार आरोपी….
1-संजय कुमार पुत्र हरी सिंह निवासी ग्राम रोहाल्की थाना खानपुर
2- शीशपाल पुत्र करताराम निवासी ग्राम धर्मपुर थाना खानपुर
3-बालेश्वर पुत्र बलजौरा निवासी ग्राम धर्मपुर थाना खानपुर
—————————————-
पुलिस टीम…
1- अरविंद रतूड़ी थानाध्यक्ष खानपुर
2- उ0नि0 मनीषा नेगी(विवेचक)
3- कॉन्स्टेबल सुधीर
4- कॉन्स्टेबल बलवीर
5- कॉन्स्टेबल अरविंद रावत।