
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के एक शातिर सदस्य को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चार चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पहले से दर्ज दो मामलों में पुलिस को उसकी तलाश थी।पकड़ा गया आरोपी अलग-अलग स्थानों से बाइक चोरी कर नंबर प्लेट बदलकर सस्ते दामों पर बेचने की फिराक में था। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे सेक्टर-2, नेहरू युवा केंद्र के पास से चोरी की मोटरसाइकिल सहित दबोच लिया।
दरअसल 17 मई को दो अलग-अलग वादियों नेबाइक चोरी की शिकायतें दर्ज कराई गई थीं। इनमें एक शिकायत सुशील कुमार ने थाना बहादराबाद व दूसरी नवल कोरी ने कोतवाली नगर में दर्ज कराई थी। दोनों मामलों में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।
सीओ ज्वालापुर अविनाश वर्मा ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मोटरसाइकिल चोरी पर लगाम लगाने को लेकर जिलेभर में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी नमन पाल पुत्र उमेश पाल निवासी आनंद विहार कॉलोनी, श्यामपुर से सख्ती से पूछताछ की गई। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने तीन और बाइकें बरामद कीं, जो अलग-अलग जगहों से चोरी की गई थीं।
बरामद बाइकें…..
स्प्लेंडर बाइक नंबर UP-12AF-7128
स्प्लेंडर बाइक नंबर UK08AT-4691
स्प्लेंडर बाइक नंबर UA07M-7829
होंडा ड्रीम बाइक नंबर UK07BF-3424
इनमें से दो बाइकें ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र से दर्ज मुकदमों से जुड़ी हुई हैं, जबकि अन्य दो के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।
एक्टिव पुलिस टीम….
नवीन नेगी (प्रभारी चौकी रेल)
कांस्टेबल महावीर पुंडीर
कांस्टेबल अंकुर चौधरीपुलिस के अनुसार आरोपी से चोरी की अन्य घटनाओं को लेकर भी पूछताछ की जा रही है। उसके पुराने आपराधिक रिकॉर्ड की भी पड़ताल जारी है। मामले में आगे की कार्रवाई प्रचलित है।