“आस्था की नगरी में अपराध पर नकेल: कलियर थाना प्रभारी की कार्यशैली को लेकर समाजसेवी मौसम अली ने जताया आभार..
हापुड़ से लापता 7 बच्चों को सुरक्षित बरामद करने पर दी बधाई, कहा- इंसाफ की मिसाल बन रहा है कलियर थाना..

पंच👊नामा
हरिद्वार/पिरान कलियर: सूफी संतों की नगरी पिरान कलियर में इन दिनों पुलिस की सक्रियता और अपराध पर नियंत्रण की कार्यशैली लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। हाल ही में कलियर थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा अपराधियों और संदिग्ध गतिविधियों के खिलाफ की जा रही सख्त कार्यवाही को लेकर वरिष्ठ समाजसेवी और समाजवादी पार्टी के नेता मौसम अली ने थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार से भेंट कर उनके प्रयासों की सराहना की।बुधवार को समाजवादी पार्टी के भीमराव आंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव मौसम अली कलियर थाने पहुंचे। उन्होंने थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार को गुलदस्ता भेंट कर उनके नेतृत्व की प्रशंसा की। मौसम अली ने कहा कि सूफी संतों की नगरी कलियर में लंबे समय से नशा, जिस्मफरोशी और असामाजिक तत्वों की गतिविधियों से स्थानीय लोग परेशान थे, लेकिन रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्ती बरती है। उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी की पहल पर क्षेत्र में न सिर्फ संदिग्ध गतिविधियों पर अंकुश लगा है, बल्कि पीड़ितों को भी त्वरित न्याय मिल रहा है।
इस दौरान मौसम अली ने विशेष रूप से हापुड़ जिले के एक मदरसे से लापता हुए 7 बच्चों को सकुशल बरामद कर मौलानाओं के सुपुर्द करने की सराहना की। उन्होंने कहा कि कलियर थाना पुलिस की तत्परता और संवेदनशीलता ने एक बड़ी अनहोनी को टाल दिया और बच्चों को सुरक्षित उनके संरक्षकों तक पहुंचाया गया, जो कि थाना प्रभारी के कुशल नेतृत्व और जिम्मेदाराना पुलिसिंग का प्रमाण है।
वहीं, थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार ने भी स्पष्ट शब्दों में कहा कि क्षेत्र की शांति और आस्था को किसी भी हाल में भंग नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा, “गलत कार्य करने वालों के लिए कलियर में कोई जगह नहीं है। पुलिस पूरी मुस्तैदी से निगरानी कर रही है, और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

”स्थानीय नागरिकों और जनप्रतिनिधियों द्वारा जिस प्रकार से थाना प्रभारी के कार्यों को सराहा जा रहा है, उससे यह स्पष्ट है कि पुलिस और जनता के बीच समन्वय बेहतर हो रहा है। समाजसेवी मौसम अली ने भी उम्मीद जताई कि आने वाले समय में कलियर क्षेत्र पूरी तरह अपराधमुक्त, सुरक्षित और आस्था की नगरी के अनुरूप शांतिपूर्ण बना रहेगा।