
पंचनामा-ब्यूरो
अरशद ख्वाजा, हरिद्वार: नशे का खर्च निकालने के लिए भेल क्षेत्र की साप्ताहिक पीठों और देहात में बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को रानीपुर पुलिस ने घर दबोचा। उनके कब्जे से रानीपुर, ज्वालापुर और लक्सर से चोरी की गई पांच बाइकें भी बरामद की गई हैं। पूछताछ में पता चला है कि वह बाइक चोरी करने के बाद उनकी नंबर प्लेट हटाकर औने-पौने दामों में बेच देते थे। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि भेल की साप्ताहिक पीठ से वाहन चोरी की घटनाएं रोकने और चोरों की धरपकड़ के लिए कोतवाली स्तर पर पुलिस टीम बनाई गई थी। खोजबीन के बाद रानीपुर कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार के नेतृत्व में बसपा तिराहे से एक पुलिस टीम ने दो संदिग्धों को पकड़ लिया। आरोपी गोविंद और अजय निवासीगण ग्राम बड़ाकोड़ा लक्सर हरिद्वार ने पूछताछ में बताया कि वह नशे के भी आदी हैं और अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए मोटरसाइकिल चोरी करते हैं। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर पांचों बाइक बरामद कर ली। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि आरोपियों के गांव के युवक सिडकुल की फैक्ट्री में काम करते हैं। उनके घर आने जाने के दौरान ही वह चोरी करते थे। पुलिस टीम में रानीपुर कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार, एसएसआई अनुरोध व्यास, उपनिरीक्षक समीप पांडेय, कांस्टेबल दीप गौड़, विवेक गुसाईं, चंदर मोहन आदि मौजूद रहे।
————————————–
औने-पौने दामों में बेचते थे चोरी की बाइकें…..
रानीपुर कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार ने बताया कि आरोपियों ने अगस्त माह में सेक्टर चार पीठ से यह बाइक चोरी की थी। इससे पहले भी पीठ से एक बाइक चोरी कर चुके हैं। साथ ही दो अन्य बाइकें लक्सर में बालावाली तिराहे के पास से दो दिन पहले चोरी की हैं। एक अन्य बाइक ज्वालापुर से चोरी की गई है। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने और मुखबिर की मदद से आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। चुराई हुई मोटरसाइकिल को वह पथरी पावर हाउस की ओर ले जाकर खड़ी कर देते थे। बाद में बाइक की नंबर प्लेट को निकाल सस्ते दामों में बेच देते थे। उन्होंने चोरी की बाइकें कहां-कहां बेची हैं, इस बारे में भी पता लगाया जा रहा है।