
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: शहर में चेन लूट की ताबड़तोड़ घटनाओं को अंजाम देकर महिलाओं में दहशत और पुलिस का सिरदर्द बढ़ाने वाले लुटेरे आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गए। तीनों आरोपी फैक्ट्री कर्मचारी निकले। पुलिस कप्तान डा. योगेंद्र सिंह रावत ने कनखल थाने में प्रेस कांफ्रेंस कर कनखल, ज्वालापुर व भेल रानीपुर क्षेत्र में चेन लूट की चार घटनाओं का पर्दाफाश किया। खास बात यह है सभी घटनाओं में सौ फीसद बरामदगी हुई है।
कांवड़ मेले के दौरान कनखल क्षेत्र में दो बदमाशों ने चेन लूट की घटना को अंजाम दिया था। इसके बाद भेल रानीपुर में दो और ज्वालापुर क्षेत्र में चेन लूट की एक घटना हुई। एसएसपी ने बताया कि स्नेचरों की धरपकड़ के लिए इंस्पेक्टर कनखल मुकेश चौहान के नेतृत्व में टीम गठित की थी। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद मुखबिर की मदद से सुराग जुटाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम कुलदीप और विशाल निवासीगण ग्राम रघुनाथपुर मंडावर बिजनौर व सचिन निवासी ग्राम महाराजपुर लक्सर बताया। उनके कब्जे से सोने की चार चेन, एक स्कूटी, दो बाइक, चार मोबाइल बरामद हुए हैं। तीनों आरोपी सिडकुल की लग्जर व हेमिल्टन फैक्ट्री में काम करते हैं और महंगे शौक पूरे करने के लिए चेन लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे। पुलिस टीम में इंस्पेक्टर कनखल मुकेश चौहान, एसएसआई अभिनव शर्मा, जगजीतपुर चौकी प्रभारी ख़ेमेन्द्र गंगवार, कांस्टेबल बलवंत सिंह, निर्मल, सत्येंद्र रावत, प्रदीप, जयपाल, विकतेश्वर, भादूराम, बलवंत, एसओजी सिपाही सुंदर और वसीम शामिल रहे।

विशेष रूप से कांस्टेबल निर्मल का अहम रोल रहा है। एसएसपी ने कांस्टेबल निर्मल की विशेष सराहना करते हुए पुलिस टीम को 25 हजार का इनाम देने की घोषणा की। खुलासे के दौरान एसपी सिटी स्वतन्त्र कुमार सिंह व सीओ मनोज ठाकुर मौजूद रहे।