“डीएलएड प्रशिक्षुओं को भी मिले अवसर, सहायक अध्यापक भर्ती पर विवाद तेज..
अभिभावक आज एससीईआरटी व निदेशालय में लगाएंगे गुहार..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: प्रदेश में सहायक अध्यापक भर्ती को लेकर एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल, शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के निर्देश के बाद भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी चल रही है, लेकिन दो वर्षीय डीएलएड प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षु इस निर्णय से नाराज़ हैं। प्रशिक्षुओं का कहना है कि अगर भर्ती की विज्ञप्ति अभी जारी कर दी गई तो उन्हें आवेदन करने का मौका नहीं मिल पाएगा, जबकि उनका प्रशिक्षण महज दस दिन में पूरा होने जा रहा है।
प्रदेशभर में जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) में करीब पांच सौ प्रशिक्षु डीएलएड कोर्स के अंतिम चरण में हैं। इन प्रशिक्षुओं ने मांग की है कि भर्ती प्रक्रिया उनके प्रशिक्षण पूरा होने के बाद ही शुरू की जाए, ताकि उन्हें भी आवेदन करने का अवसर मिल सके। प्रशिक्षुओं ने तर्क दिया कि दो वर्षीय कोर्स का चौथा सेमेस्टर लगभग समाप्ति की ओर है और इतने कम अंतर में भर्ती शुरू करना उनके साथ अन्याय होगा।
इस मुद्दे को लेकर अब प्रशिक्षुओं के अभिभावक भी सक्रिय हो गए हैं। बृहस्पतिवार को प्रदेशभर से अभिभावक राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) और निदेशालय देहरादून पहुंचकर अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। वे मांग करेंगे कि सहायक अध्यापक भर्ती की प्रक्रिया डीएलएड प्रशिक्षण पूरा होने के बाद ही शुरू की जाए, ताकि सभी प्रशिक्षु समान अवसर के साथ इस प्रतियोगिता में शामिल हो सकें।
सूत्रों के अनुसार, शिक्षा विभाग की ओर से जिलों को रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ करने के निर्देश पहले ही जारी किए जा चुके हैं। हालांकि, डीएलएड प्रशिक्षुओं की इस मांग के बाद विभाग को अब अपने कार्यक्रम में संशोधन करना पड़ सकता है।



