दाद इलाही संपत्ति को कब्जाना चाहते है दबंगई, कार्रवाई की मांग..
जमीन स्वामियों ने की प्रेस कांफ्रेंस..
पंच👊नामा-ब्यूरो
रुड़की: गणेशनपुर भूमि विवाद में जमीन के दादइलाही स्वामियों ने प्रेस कांफ्रेंस कर दबंगो पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। साथ ही पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए है। उन्होंने कहा कुछ दबंग लोग गुंडागर्दी के बल पर जबरन जमीन कब्जाना चाहते है, जिसकी शिकायत पुलिस से भी की जा चुकी है। उन्होंने बताया हाल ही में दबंगईयो ने उस जमीन पर हो रहे निर्माण को रोकने का प्रयास करते हुए मारपीट की थी, जिसमे कुछ लोग घायल भी हुए है, निर्माणाधीन मकान के बगल में उनका खाली प्लाट पड़ा है जिसकी बाउंड्री वाल भी दबंगो ने तोड़ी है। उन्होंने बताया वह जमीन उनकी दाद इलाही सम्पत्ति है। जिसका बैनामा, दाखिल खारिज से लेकर अन्य कागजात उनके नाम है, लेकिन उसके बावजूद भी दबंग लोग उनका उत्पीड़न कर रहे है।
रुड़की के एक होटल में गनेशपुर भूमि विवाद के जमीन स्वामी अविनाश कश्यप, शशि मोहन कश्यप, मनीष कश्यप ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि गणेशपुर में उनकी दाद इलाही जमीन है जिसका बैनामा, दाखिल खारिज व अन्य कागजात उनके नाम है, उसी जमीन का कुछ हिस्सा उन्होंने बेचा था जिसपर निर्माण चल रहा है, कुछ दबंग लोग उस जमीन को जबरन हत्याना चाहते है और झगड़ा कर माहौल खराब कर रहे है। निर्माणाधीन मकान पर भी हाल ही में दबंगो ने झगड़ा किया जिसमें कुछ लोग घायल हुए है, पुलिस में रिपोर्ट दर्ज की गई है। उन्होंने बताया निर्माणाधीन मकान के बगल में उनकी खाली भूमि पड़ी है जिसकी बाउंड्री वाल भी दबंगों ने तोड़ डाली, उन्होंने बताया दबंग परवर्ती के लोग उन्हें परेशान करते है जिसकी शिकायत कई बार पुलिस से की जा चुकी है। दबंग लोग उस जमीन को अपनी बताते है जबकि उनके पास जमीन से संबंधित कोई कागजात मौजूद नही है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि माहौल बिगाड़ने वाले ऐसे लोगो पर सख़्त कार्रवाई की जाए।