
पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून। डालनवाला क्षेत्र में बुजुर्ग व्यक्ति से हुई लूट की घटना का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया।
घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कप्तान अजय सिंह के निर्देश पर गठित टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से लूटी गई सोने की चेन और मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
पुलिस के अनुसार, डालनवाला निवासी संजय कुमार शर्मा ने शिकायत दी थी कि वह सर्वे चौक से अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान दो युवकों ने उन्हें डराकर उनके गले से सोने की चेन और जेब से मोबाइल फोन लूट लिया। घटना के बाद पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की।
सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही संदिग्धों के हुलिये के आधार पर मुखबिरों को सक्रिय किया गया। जांच के दौरान दून क्लब के पास चेकिंग के दौरान दोनों आरोपियों को पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपियों की पहचान अशजद उर्फ आदिल और अरबाज के रूप में हुई। उनके पास से लगभग ढाई लाख रुपये मूल्य की सोने की चेन और मोबाइल फोन बरामद हुआ।
पुलिस जांच में सामने आया है कि दोनों आरोपी नशे के आदी हैं और नशे की जरूरत पूरी करने के लिए वारदात को अंजाम दिया। अशजद उर्फ आदिल के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह जेल जा चुका है, जबकि अरबाज का भी चोरी और अन्य मामलों में आपराधिक इतिहास रहा है।
कोतवाली प्रभारी मनोज मेनवाल ने बताया कि क्षेत्र में अपराध पर नियंत्रण के लिए लगातार चेकिंग और गश्त की जा रही है। पुलिस कप्तान अजय सिंह ने टीम की त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
पुलिस टीम……
कुलेंद्र सिंह रावत, रवि प्रसाद कवि, त्रिभुवन सिंह, शैलेंद्र कुमार, विजय सिंह, अरविंद भट्ट और जगमोहन सिंह राणा शामिल रहे।



