अपराधहरिद्वार

दलित छात्र को बीच सड़क लात-घूंसों और डंडों से पीटा, भाजयुमो नेता पर भी आरोप, अनुसूचित आयोग ने लिया संज्ञान..

पत्नी को पीटने वाले पति को पुलिस ने पहुंचाया हवालात, दोनों वीडियो वायरल होने पर हरकत में आई पुलिस, देखें वीडियो..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: स्कूल से लौट रहे एक दलित छात्र को इसी स्कूल में पढ़ने वाले कुछ युवकों और उनके साथियों ने बीच सड़क लात-घूंसों और लाठी डंडों से बुरी तरह पीटा। नकाबपोश हमलावरों ने छात्र को पीट-पीटकर निढ़ाल कर दिया।

वायरल वीडियो का स्क्रीन शॉट

मामला बहादराबाद क्षेत्र के मां सरस्वती इंटर कॉलेज से जुड़ा है। इसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। नामजद आरोपियों में भाजयुमो का एक पदाधिकारी भी शामिल बताया जा रहा है।

वायरल वीडियो का स्क्रीन शॉट

जिसको लेकर राजनीति भी तेज हो गई है। भीम आर्मी सहित कई दलित संगठनों ने आरोपियों पर कार्रवाई के साथ ही भाजपा पर निशाना साधा है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

वायरल वीडियो का स्क्रीन शॉट

दूसरी तरफ, श्यामपुर क्षेत्र में पत्नी की पिटाई करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने वीडियो के आधार पर धर लिया। उसे हवालात में बंद करने के बाद शांतिभंग में चालान कर दिया गया।
—————————————-
“रास्ते में स्कूटी रोककर बनाया निशाना…..

वायरल वीडियो का स्क्रीन शॉट

गांव इब्राहिमपुर निवासी देशराज का बेटा कपिल मां सरस्वती इंटर कॉलेज बहादराबाद में बाहरवीं का छात्र है। बताया गया है कि बीते 18 नवम्बर को स्कूल से स्कूटी पर अपने गांव इब्राहिमपुर जाते समय रास्ते में बाईक पर सवार अमन, आकाश निवासीगण खेड़ली, कार्तिक चौहान निवासी मीरपुर, धुव्र चौहान निवासी औरगांबाद, अन्नू चौहान निवासी बहादराबाद ने उसकी स्कूटी रोक ली।

वायरल वीडियो का स्क्रीन शॉट

इसके बाद लाठी डंडे और लात घूंसों से उसे बुरी तरह पीटा गया। आरोप है कि गाली-गलौच करते हुए जातिसूचक शब्द भी कहे। आरोपियों के ही किसी साथी ने इस पूरी घटना का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया। कई दिन बाद वीडियो वायरल होने के बाद छात्र के परिवार को घटना की जानकारी मिली।

वायरल वीडियो का स्क्रीन शॉट

तब उन्होंने पुलिस से शिकायत की। बाद में भीम आर्मी सहित कई संगठनों ने दलित छात्र की सरेआम पिटाई पर आपत्ति जताते हुए कार्रवाई की मांग की। वायरल वीडियो में कई नकाबपोश हमलावर दलित छात्र को बेरहमी से पीटते नजर आ रहे हैं।

वायरल वीडियो का स्क्रीन शॉट

छात्र अकेला ही खुद को बचाने का प्रयास कर रहा है। छात्र पर पूरा गुस्सा उतारने के बाद उसे बेसुध हालत में छोड़कर हमलावर फरार हो जाते हैं।

फाइल फोटो: प्रमेन्द्र डोबाल (पुलिस कप्तान हरिद्वार)

घटना को लेकर एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने भी पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। बहादराबाद थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

—————————————-
“अनुसूचित आयोग ने लिया संज्ञान, दिए निर्देश….

फाइल फोटो

दलित छात्र को बेरहमी से पीटने का अनुसूचित जाति आयोग ने भी संज्ञान लिया है। दरअसल, किसी सामाजिक कार्यकर्ता ने ये वीडियो अनुसूचित आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार को भेजा। आयोग के अध्यक्ष ने तत्काल इस पर संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए।

फाइल फोटो

पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान करने के लिए भी कहा गया है। आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार का कहना है कि आयोग दलित अत्याचारों पर बेहद गंभीर है। आयोग के अध्यक्ष ने तत्काल आयोग के सदस्य श्यामल प्रधान का कार्यक्रम तय किया और पीड़ित परिवार से मिलने भेजा।

वायरल वीडियो का स्क्रीन शॉट

ऐसा बताया गया है कि एक आरोपी भाजपा युवा मोर्चा से जुड़ा है। मौजूद लोगों ने आरोपी को पार्टी से निकालने की मांग भी रखी है। साथ ही स्कूल प्रबंधन पर कार्यशैली पर भी सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि जहां बच्चे सुरक्षित नहीं हैं, ऐसे स्कूल में अपने बच्चों को कैसे भेजा जा सकता है।
—————————————-
“पत्नी को पहले घसीटा, फिर पीटा……

श्यामपुर क्षेत्र में ग्राम नौरंगाबाद गैण्डीखाता श्यामपुर हरिद्वार में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को बाल पकड़कर घसीटा और फिर बुरी तरह पीटा।

वायरल वीडियो का स्क्रीन शॉट

वीडियो वायरल होने पर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने मामले का संज्ञान लेते हुए एक टीम को जांच में लगाया।

वायरल वीडियो का स्क्रीन शॉट

ग्राम नौरंगाबाद गैण्डीखाता पहुंचने पर आरोपी की पहचान मनोज सैनी के रूप में हुई। पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

वायरल वीडियो का स्क्रीन शॉट

बाद में गिरफ्तार कर शांतिभंग में चालान कर दिया गया। उसे जमकर फटकार भी लगाई गई। दोबारा ऐसा करने पर जेल भेजने की चेतावनी दी गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!