महीनों से धूल फांक रही दरगाह की एम्बुलेंस, ड्राइवर हर माह ले रहा 18 हजार..
पिरान कलियर में धन की बर्बादी का नया मामला..
पंच👊नामा
पिरान कलियर: विश्वप्रसिद्ध दरगाह पिरान कलियर में ज़ायरीनों की सुविधाओं के लिए लाई गई एम्बुलेंस पिछले करीब 16 महीनों से साबरी गेस्ट हाउस में खड़ी धूल फांक रही है, और एंबुलेंस का ड्राइवर पिछले 16 महीनों से दरगाह कार्यालय से करीब 18000 रुपये हर माह पगार के रूप प्राप्त कर रहा है। हैरत की बात यह कि पिछले 16 महीनों में इस एम्बुलेंस से एक भी मरीज को सुविधा नही दी गई है।
पिरान कलियर दरगाह कार्यालय में दिन प्रतिदिन अजीबोगरीब कारनामे सामने आते है। दरगाह के पैसों को ठिकाने लगाने के लिए कैसे कैसे हथकंडे हथकंडे अपनाए जाते हैं इस का उदाहरण शायद ही कहीं मिलता हो।
दरअसल विश्वप्रसिद्ध दरगाह साबिर पाक में आने वाले ज़ायरीनों की सुविधाओं के लिए उत्तराखण्ड वक़्फ़ बोर्ड की ओर से एक एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई थी। एम्बुलेंस चलाने के लिये 18000 रुपये प्रतिमाह पर एक एम्बुलेंस चालक भी रखा गया था लेकिन हैरत की बात यह है पिछले करीब 16 महीनों से एम्बुलेंस साबरी गेस्ट हाउस में खड़ी धूल फांक रही और एम्बुलेंस का चालक दरगाह कार्यालय में बैठ कर हर माह करीब 18000 रुपये पगार दरगाह कार्यालय से प्राप्त कर रहा है।
बताया गया है कि इन 16 महीनों में इस एम्बुलेंस का एक बार भी प्रयोग नही किया गया। इस सम्बंध मे जब दरगाह प्रबंधक रज़िया खान से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि कार्यकाल में मुझसे पूर्व क्या हुआ, मुझे नही पता, लेकिन बहुत जल्द इस एम्बुलेंस का संचालन किया जाएगा, ताकि दरगाह शरीफ़ आने वाले जायरीनों को आपातकाल स्तिथि में लाभ मिल सके।