पंच 👊 नामा ब्यूरो
हरिद्वार: रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में मां की डांट से नाराज होकर एक किशोरी ने जहर खा लिया। अस्पताल ले जाने पर किशोरी की मौत हो गई। वहीं, उत्तरी हरिद्वार में गंगा स्नान के दौरान शांतिकुंज का एक स्वयंसेवी युवक तेज बहाव में बह कर लापता हो गया। जबकि शुक्रवार को गंगा में डूबे संस्कृत छात्र का भी कुछ पता नहीं चल पाया है। जल पुलिस के गोताखोर दोनों की तलाश में जुटे हुए हैं।
रानीपुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि गांव सलेमपुर निवासी ग्रामीण की 15 वर्षीय बेटी ने शुक्रवार देर रात मां के डाट देने के बाद जहर खा लिया। परिजन उसे आनन फानन में भूमानंद अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान शनिवार सुबह उसने दम तोड़ दिया। बताया कि किशोरी के जहर खाने के पीछे मां के डॉट देने की बात ही अभी तक सामने आई है। शव को पोस्टमार्टम
के बाद परिजन को सौंप दिया गया।
वहीं, महाराष्ट्र के जिला नादूबार निवासी योगेश (35) पिछले कई वर्षों से शांतिकुंज में अपनी पत्नी के साथ रह रहा था। शनिवार को दोपहर दो बजे वह अपनी पत्नी व रिश्तेदारों के साथ गंगा स्नान करने के लिए परमार्थ घाट पर गया था। स्नान करने के दौरान योगेश गहरे पानी में चला गया। जिसके बाद वह पानी के तेज बहाव में बह गया। पत्नी व रिश्तेदारों ने शोर मचाया तो आसपास के लोग इकठ्ठा हो गए। इसके बाद सूचना मिलने पर सप्तऋषि चौकी इंचार्ज प्रवीण रावत मौके पर पहुंचे और जल पुलिस के साथ सर्च अभियान चलाया। मगर अंधेरा होने पर तक भी योगेश का कोई पता नहीं चल पाया। शहर कोतवाल राकेंद्र कठैत ने बताया कि एक दिन पहले गंगा में डूबे छात्र की तलाश भी जारी है।