पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा के परिणाम आज घोषित हो गए है छात्राओं ने एक बार फिर से बाजी मारी है। बोर्ड परीक्षाओं में छात्राएं आगे रही हैं। वर्ष 2011 से 2020 तक लगातार दस सालों तक हाईस्कूल बोर्ड के पास प्रतिशत में लड़कियां शिखर पर रही थीं, केवल पिछले वर्ष मामूली अंतर से लड़कों ने लड़कियों पर बढ़त बनाने में कामयाबी हासिल की थी। इस साल फिर बेटियों ने फिर फक्र से सिर ऊंचा किया है।
तब हाईस्कूल में 99.30 लड़के उत्तीर्ण हुए, जबकि 98.86 लड़कियों ने कामयाबी प्राप्त की। दूसरी ओर खुद को साबित करती बेटियां व समाज की लगातार बदलती सोच का असर 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में दिखा। उत्तराखंड बोर्ड के 12वीं के परीक्षा परिणाम में लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ते हुए कामयाबी का शिखर छुआ है।
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा की हाई स्कूल और इंटर कक्षाओं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इसमें सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर हरिद्वार के छात्र साहिल राव ने 95.2% अंक प्राप्त करके प्रदेश की मेरिट सूची में 9वां स्थान प्राप्त किया है। सुदक्षा आर्या ने 94% अंक प्राप्त करके 15th व भूमिका ने 93% अंक प्राप्त करके 17th स्थान, मानस शुक्ला ने 93.3% अंक प्राप्त करके 20th, अनामिका ने 92.8% करके 22th स्थान प्राप्त किया है। हाईस्कूल परीक्षा में कशिश पंत ने 97% अंक प्राप्त करके दसवां स्थान, अंश कश्यप में 94.8% अंक प्राप्त करके 21th स्थान प्राप्त किया है।
इस प्रकार सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर हरिद्वार के 7 छात्रों ने प्रदेश की मेरिट सूची में स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय की हाईस्कूल परीक्षा का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा, जबकि इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट 98.7% रहा।
दूसरी ओर हरिद्वार के वरिष्ठ पत्रकार और फोटो जर्नलिस्ट एसोसिएशन के महामंत्री तनवीर अली की बेटी जै़नब फातिमा ने 87.4 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए शानदार सफलता हासिल की है। माता वैष्णो देवी हायर सेकेंडरी स्कूल ज्वालापुर की छात्रा ज़ैनब शुरुआत से ही पढ़ने में होशियार है। उच्च शिक्षा प्राप्त कर वह अपने परिवार, समाज और देश के लिए कुछ कर दिखाने के जज़्बा रखती है। अपनी सफलता का श्रेय ज़ैनब अपने माता पिता और गुरुजनों को देती है ।बिटिया की उपलब्धि पर वरिष्ठ पत्रकार तनवीर अली और पूरे परिवार को चहुंओर से मुबारकबाद मिल रही हैं।
विभिन्न पत्रकार संगठनों और समाज के गणमान्य लोगों ने भी कामयाबी पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
वही पिरान कलियर महमूदपुर निवासी शाहबान पुत्र मौ. अशरफ ने एम.जी.एफ.एम. इंटर कॉलेज में 10 कक्षा में कॉलेज टॉप किया है। इस कामयाबी पर स्कूल स्टॉफ से लेकर परिजनों ने छात्र शाहबान को बधाई दी और खूब हौसलाअफजाई की।