
पंच👊नामा
रुड़की: सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के राजविहार कॉलोनी के पास गन्ने के खेत से एक अज्ञात व्यक्ति का शव खून से लथपथ मिला था, पुलिस ने शव की शिनाख्त के प्रयास किए लेकिन उसकी शिनाख्त नही हो पाई, जिसके बाद पंचनामा की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया गया था, प्रथमदृष्टया मामला हत्या का लग रहा है, जिसको देखते हुए हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने प्रभारी निरीक्षक रुड़की को मामले के खुलासे के लिए 48 घण्टे का अल्टीमेटम दिया है। पुलिस कप्तान के सख्त आदेश के बाद पुलिस गहनता से जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार आज सुबह रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के राजविहार कॉलोनी से बिजौली जाने वाले मार्ग पर एक गन्ने के खेत मे अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा मिला था, जिसके बाद एसपी देहात स्वपन्न किशोर समेत पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुँचकर जांचपड़ताल की थी, मृतक के पास कोई भी ऐसी चीज नही मिली थी जिससे उसकी शिनाख्त हो सके। बताया जा रहा है मृतक के सिर पर चोट के निशान थे, और पास ही एक काला हैलमेट भी मिला था। पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया था।

घटना की जानकारी मिलने पर हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने प्रभारी निरीक्षक रुड़की को घटना के खुलासे के लिए 48 घण्टे का अल्टीमेटम दिया है। साथ ही क्षेत्र में बढ़ रही अपराधिक घटनाओं पर नाराजगी जाहिर की है। पुलिस कप्तान का अल्टीमेटम मिलने पर पुलिस की कई टीमें जांच पड़ताल में जुट गई है।