
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: बुग्गावाला थाना क्षेत्र के तेलपुरा हसनावाला की नदी के किनारे एक युवक का शव रेत में दबा हुआ मिला। अज्ञात शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास किए, और शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया।
दरअसल नदी के किनारे जब किसान अपनी फसल को देखने पहुँचा तो उसकी नजर शव पर पड़ी जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
बताया जा रहा है कि शव के नीचे 29 दिसंबर का अखबार भी दबा मिला है, जिसको देखकर प्रतीत होता है कि शव को कल ही दबाया गया होगा।
फिलहाल पुलिस तमाम पहलुओं पर जांच कर रही है। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि मौके पर पुलिस बल पहुंचकर पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रहा है।

जल्द ही पूरे मामले को सुलझाने का काम किया जाएगा। वहीं इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी मची हुई है।