रानीपुर मोड़ पर नाले में मिला युवक का शव, सनसनी..
शुक्रवार पूरी रात हुई थी बारिश, हादसे का शिकार हुआ युवक, या कोई साजिश, जांच में जुटी पुलिस..

पंचनामा-ब्यूरो
विकास कुमार, हरिद्वार: मध्य हरिद्वार में रानीपुर मोड़ के पास नाले में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। व्यापारियों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकालकर शिनाख्त का प्रयास किया। लेकिन अभी युवक की पहचान नहीं हो पाई है। दरअसल, शुक्रवार की रात भर बारिश हुई है और हर बारिश के दौरान जलभराव हो जाता है। इसलिए ऐसी आशंका भी जताई जा रही है कि कहीं जलभराव के दौरान पैर फिसल कर दो युवक नाले में नहीं गिर गया।
साथ ही अनहोनी की आशंका से भी पुलिस इनकार नहीं कर रही है। शव मिलने की सूचना पर ज्वालापुर कोतवाली के एसएसआई संतोष सेमवाल मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकाल कर शिनाख्त का प्रयास किया।
मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई। अब ना तो युवक की शिनाख्त हो पाई है और ना ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाया है।