
पंच👊नामा
रुड़की: पांच दिनों से लापता युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया, बताया जा रहा है कि युवक के सर में गोली लगी हुई है, मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया, उधर पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव को लेकर लंढौरा पुलिस चौकी पहुँचे और शव को चौकी के बाहर रखकर जमकर हंगामा काटा, कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद भी मौके पर पहुँचे है।पुलिस के मुताबिक 25 वर्षीय शाकिब पुत्र अफजाल निवासी मोहल्ला माता वाला हसन बाग लंढौरा बीती 8 दिसंबर को अपने घर से निकला था, जिसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा। युवक के परिजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका।
वहीं बुधवार को युवक का शव लंढौरा स्थित आईटीआई कॉलेज के समीप जंगल में पड़ा होने की सूचना पुलिस को मिली, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को शव मिलने की जानकारी दी, इसके बाद आनन-फानन में परिजन भी मौके पर पहुंच गए।
परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप उसके दोस्तों पर लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया, पोस्टमार्टम के बाद परिजन युवक के शव को लेकर लंढौरा पुलिस चौकी पहुँचे और शव को सड़क पर रखकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग के साथ हंगामा काटा।
मंगलौर सीओ बीएस चौहान ने बताया युवक का शव मिला है परिजन हत्या का शव उसके दोस्तों पर जता रहे है, पुलिस तमाम पहलुओं पर जांच कर रही है। सूचना पर कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद भी मौके पर पहुँचे है और ग्रामीण व पुलिस से वार्ता कर रहे है।
—————————————
व्हाट्सएप कॉल का रहस्य……

परिजनों का कहना है कि ढंढेरा निवासी एक युवक मृतक शाकिब को वाट्सएप कॉल करता था। 8 दिसंबर को भी शाकिब के पास वाट्सअप कॉल आया था, कॉल आने के बाद ही वह घर से निकला था, जिसके बाद से वह वापस नहीं लौटा।