पंच👊नामा-ब्यूरो
केएस चौहान, बहादराबाद: जमीनी विवाद में एक ग्रामीण की हत्या कर शव जलाने का मामला सामने आने से हड़कंप मच गया। मामला बहादराबाद क्षेत्र का है। फैक्ट्री के पास ग्रामीण का अधजला शव मिला है। हत्या का आरोप भी मृतक के भाइयों पर लगा है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।पुलिस के मुताबिक, बहादराबाद थाना क्षेत्र के खेलड़ी गांव निवासी राज्यपाल सोमवार कि सुबह अपने खेत में गया था। देर शाम तक वापस नहीं लौटा तो परिवार को चिंता हुई। खोजबीन के दौरान ग्रामीण का अधजला शव बेगमपुर में फैक्ट्री के पास से बरामद हुआ। जिससे सनसनी फैल गई। सूचना पर बहादराबाद थानाध्यक्ष अनिल चौहान और कस्बा चौकी प्रभारी अशोक सिरस्वाल मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी जुटाई। राजपाल के बेटे मोंटी ने पुलिस को बताया कि उसके पिता राजपाल और उसके चाचा बाल सिंह का खेत को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था। सिचाई विभाग की जमीन मृतक के पिता अतरू को लगभग 50 वर्ष पूर्व पट्टे पर मिली थी। जमीन पर दोनों भाईयो का विवाद चल रहा था। मृतक के बेटे का कहना है। कि उसके चाचा बाल सिंह ने हत्या की है। थाना प्रभारी अनिल चौहान ने बताया कि ग्रामीण का शव मिला है। हत्या समेत अन्य एंगल से मामले की जांच शुरू कर दी गई है। वहीं, घटना की सूचना पर सीओ निहारिका सेमवाल समेत आला अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना करते हुए जानकारी जुटाई। शुरुआत में शव के दोनों हाथ गायब होने की अफवाह से और ज्यादा सनसनी फैल गई। लेकिन पुलिस के पड़ताल में सामने आया कि दोनों हाथ जल कर भस्म हो चुके थे इसलिए नजर नहीं आ रहे थे।