
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: पथरी क्षेत्र के पदार्था गांव में फैक्ट्री के पास एक दूध विक्रेता पर कुछ युवकों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। सरेराह उसे बेरहमी से पीटा गया। गश्त पर निकली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित को बचाया और एक हमलावर को पकड़ लिया, जबकि बाकी फरार हो गए। पीड़ित के परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, लक्सर कोतवाली क्षेत्र के गांव जसोद्दरपुर निवासी एक युवक रोज़ाना की तरह हरिद्वार दूध बेचने जा रहा था, कुछ युवकों ने उसका पीछा किया और पदार्था के पास उसे रोककर हमला किया।
हमले का वीडियो वहां मौजूद कुछ युवकों ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। फेरुपुर चौकी प्रभारी सुधांशु कौशिक ने बताया कि मामले की जांच जारी है, एक व्यक्ति हिरासत में है और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।