पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: जूना अखाड़े के एक संत पर कुछ युवकों ने लाठी-डंडों से जानलेवा हमला बोल दिया। पीट पीटकर घायल होने पर संत बेहोश हो गए और वह संत को मरा समझकर फरार हो गए। सिर में गंभीर चोट आने के कारण संत को देहरादून रैफर कर दिया गया। एक निजी अस्पताल के आईसीयू में संत को भर्ती कराया गया है। अखाड़े के सचिव ने हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है।
पुलिस के मुताबिक, सोमवार देर रात जूना अखाड़ा की छावनी से चंद कदम की दूरी पर भैरव मंदिर के पास अखाड़े के कोठारी महाकाल गिरी बेहोश हालत में पाए गए। आनन-फानन में उन्हें रानीपुर मोड स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल लाया गया। सिर में ज्यादा चोट आने के चलते गंभीर हालत में उन्हें हॉयर सेंटर रैफर कर दिया गया। संत को देहरादून के एक प्राइवेट अस्पताल के आईसीयू में रखा गया है।
जानकारी लेने पर पता चला है कि लाठी-डंडों से लैस होकर आए दो युवकों ने महाकाल गिरी पर ताबड़तोड़ हमला किया और पिटाई से बेहोश होने पर वह संत को मरा समझकर फरार हो गए। घटना का पता चलने पर मंगलवार सुबह एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने जूना अखाड़े पहुंचकर जानकारी ली। शहर कोतवाल राकेंद्र कठैत ने बताया कि अखाड़े के सचिव महेश पुरी ने हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया है। हर एंगल से मामले की जांच शुरू कर दी गई है। हमलावरों की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
————-