
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार। प्रतिबंधित चाइनीज मांझे से लगातार हो रहे हादसों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने इस बार सख्त कदम उठाने का फैसला किया है। अब चाइनीज मांझा बेचने वालों के साथ-साथ इससे पतंग उड़ाने वाले बच्चों के माता-पिता या अभिभावकों पर भी मुकदमा दर्ज किया जाएगा। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को इस संबंध में स्पष्ट निर्देश जारी कर दिए हैं।
पिछले साल शहर में चाइनीज मांझे से कटने की सैकड़ों घटनाएं सामने आई थीं। कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे, जबकि एक बुलेट सवार की गर्दन कटने से मौत भी हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने अभियान चलाकर भारी मात्रा में प्रतिबंधित मांझा बरामद किया और कई दुकानदारों पर मुकदमे दर्ज किए थे।
इस बार पतंगबाजी के सीजन से पहले ही चाइनीज मांझा फिर से बाजार और गलियों में नजर आने लगा है। उत्तरी हरिद्वार में बाइक सवार की गर्दन कटने की घटना के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। एसएसपी ने साफ कहा है कि जिले में चाइनीज मांझे की बिक्री या इस्तेमाल किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पुलिस के मुताबिक यदि कोई बच्चा चाइनीज मांझे से पतंग उड़ाते हुए पकड़ा गया, तो उसके माता-पिता या अभिभावकों को भी मुकदमे में नामजद किया जाएगा। चाइनीज मांझा दोपहिया वाहन सवारों के लिए जानलेवा बन रहा है, वहीं इससे पशु-पक्षियों की जान को भी गंभीर खतरा है।
पुलिस ने दुकानदारों को चेतावनी दी है कि यदि किसी दुकान, गोदाम या घर से प्रतिबंधित मांझा बरामद हुआ, तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही गली-मोहल्लों में पुलिस की टीमें गश्त बढ़ाकर चेकिंग अभियान चलाएंगी।
एसपी सिटी अभय प्रताप सिंह ने आम जनता से अपील की है कि यदि कहीं चाइनीज मांझे की बिक्री या उपयोग की जानकारी मिले, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।



