अवैध निर्माण पर चला प्रशासन का चाबुक, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने संडे के बावजूद संभाली कमान..
तहसील व एचआरडीए की टीम को लेकर भारापुर भौरी में की सीलिंग की कार्रवाई..

पंच👊नामा
रुड़की: अवैध निर्माण की शिकायत पर रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट तहसील प्रशासन व एचआरडीए टीम के साथ मौके पर पहुँचे और निर्माण को सील करा दिया। सन्डे के दिन प्रशासनिक कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा है। वही ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने साफ कहा नियमविरुद्ध कार्य पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी साथ ही औचक छापेमारी का अभियान भी चलाया जाएगा।
छुट्टी के दिन यानी सन्डे में अवैध निर्माण की शिकायत पर रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह तहसील प्रशासन व रुड़की विकास प्राधिकरण टीम के साथ भारापुर भौरी मार्ग पहुँचे, जहा निर्माण से संबंधित जांच करने के बाद निर्माण को सील करा दिया गया।
छुट्टी के दिन प्रशासनिक कार्रवाई से अवैध निर्माण धारकों में हड़कंप मचा रहा। रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह ने बताया अवैध निर्माण की शिकायत पर औचक छापेमारी की गई, जांच में निर्माण मानचित्र पास न होने के चलते निर्माण को सील करा दिया गया है, ये कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।
उन्होंने बताया नियमविरुद्ध कार्य करने वालो को किसी भी सूरत में बख्शा नही जाएगा। इस दौरान रुड़की तहसीलदार, विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता समेत प्रशासनिक टीम मौजूद रही।