खानकाहे शराफतिया के सज्जादानशीन “शाह सकलैन मियां का इंतकाल, मुरीदों में ग़म की लहर..
चार दिन बाद पिरान कलियर आने वाले थे सकलैन मियां, ज़ोर-शोर से चल रही थी तैयारियां..
पंच👊नामा-ब्यूरो
उत्तरप्रदेश: बरेली की ख़ानक़ाह ए शराफ़तिया के सज्जादानशीन शाह मुहम्मद सकलैन मियां का शुक्रवार की देर शाम देहांत (इंतेक़ाल) हो गया।
इस खबर से उनके मुरीदीन में शोक की लहर दौड़ गई। लोगों का हुजूम अपने पिरोमुर्शिद के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ने लगा। दूर दराज से मुरीदीन बरेली ख़ानक़ाह में पहुँच रहे है।
बदायूं, ककराला शरीफ के रहने वाले मुहम्मद शाह सकलैन मियां उम्र करीब 70 वर्ष बरेली शरीफ में ख़ानक़ाह ए शराफ़तिया के निजाम को आगे बढ़ा रहे थे, शुक्रवार देर शाम बरेली ख़ानक़ाह में सकलैन मियां ने आखिरी सांस ली और इस दुनिया ए फानी को अलविदा कह गए।
इस खबर से उनके लाखो करोड़ो मुरीदीन में शोक की लहर दौड़ गई। गौरतलब है कि पिरान कलियर में शाह सकलैन मियां की सरपरस्ती में हर वर्ष जश्न ए गौसिया मनाया जाता रहा है।
इस बार भी 24 और 25 अक्टूबर को शाह सकलैन मियां का पिरान कलियर जश्न ए गौसिया में पहुँचने का कार्यक्रम तय था लेकिन रब की शायद यही मर्जी थी कि वह कार्यक्रम से कुछ दिन पूर्व ही इस दुनिया को अलविदा कह गए।