जगदीश शर्मा “देशप्रेमी!
पंच👊नामा….✍️..(रूड़की)
———————————-
ससुराल में युवक की मौत, पत्नी व ससुरालियों पर मुकदमा….
रूड़की: मेरठ निवासी एक व्यक्ति ने अपने भाई की हत्या का आरोप उसकी ससुराल वालों पर लगाते हुए पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की, पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी।
मामला कोतवाली गंगनहर के पश्चिमी अम्बर तालाब का है। घटना की बाबत पुलिस ने बताया कि भूपेश निवासी ग्राम सीना थाना मवाना मेरठ की शादी कुछ समय पहले मौहल्ला पश्चिमी अम्बरतालाब रूडकी में हुयी थी, भूपेश काफी समय से यही रह रहा था। कुछ दिन पूर्व भूपेश की सन्दिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी थी। आज पुलिस ने भूपेश के भाई अनुज की तहरीर पर भूपेश की पत्नी, सास, ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
—————————————-
कोतवाली सिविल लाइन में हुयी हिस्ट्रीशीटरों की परेड….
रूड़की: सिविल लाइन कोतवाली में हिस्ट्रीशीटरो को परेड कराई गई, इस दौरान उनसे पुराने अपराधों और उनके निस्तारण के बारे में पूछताछ की गई, इसके बाद पुलिस ने उनके ताजा फोटो लेकर उनके मौजूदा हालात की जानकारी प्राप्त करने के बाद उन्हें घर जाने दिया।
प्रशिक्षु सीओ अंकित कंडारी ने बताया कि क्षेत्र में लगभग 30 हिस्ट्रीशीटर हैं, जिनमें से अधिकांश बीमार चल रहे है, कुछ हिस्ट्रीशीटर शहर से बाहर रह रहे है। पुलिस इन पुराने हिस्ट्रीशीटरों पर पैनी नजर बनाए हुए है कि कहीं वह अपराधों में शामिल तो नहीं है। वतर्मान में वह क्या कर रहे है। पुलिस समय-समय पर इन हिस्ट्रीशीटरो की कोतवाली में परेड कराती है।
—————————————-
सडक दुघर्टना में स्कूटी सवार बालक की मौत…
रूड़की: सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आज सुबह तड़के सड़क दुर्घटना में एक स्कूटी सवार बालक की दर्दनाक मौत हो गई, हादसा हरिद्वार मार्ग पर उस समय हुआ है जब माँ-बेटा स्कूटी से वापस रुड़की अपने घर लौट रहे थे, तभी तेज़ रफ़्तार दूध के बड़े वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिसमे स्कूटी पर सवार बालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना की बाबत वरिष्ठ उप-निरीक्षक दीप कुमार ने बताया कि बीती रात पूजा निवासी शिव गंगा काॅलोनी रूडकी अपने पुत्र के साथ पास में ही एक धामिर्क आयोजन में शामिल होने गयी थी। सुबह 4 बजे जब वह स्कूटी से वापस घर लौट रहे थे। तभी ग्राम माजरा के समीप दूध के एक ट्रक ने उनकी स्कूटी को कुचल दिया। इस दुघर्टना में बालक की मौके पर ही ददर्नाक मौत हो गयी थी। मृतक बालक के पिता अनुराज, सेना में तैनात है तथा उनकी वतर्मान में तैनाती लद्दाख में है। पुलिस ने म्रतक को पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेज दिया है।