उत्तराखंड

करंट से मरने वालों की संख्या बढ़ने के आसार, सीएम धामी सहित आला अफसर चमोली रवाना..

मृतकों में 25 साल के युवक से लेकर 60 साल के बुजुर्ग तक शामिल, देखें लिस्ट..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
उत्तराखंड डेस्क: चमोली में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में करंट से मरने वालों की संख्या बढ़ने के आसार हैं। वही दर्दनाक हादसे को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत राजधानी से आला अफसर चमोली की तरफ रवाना होने की तैयारी में है। इस बीच राज्य आपदा प्रसारण केंद्र में हादसे में 15 लोगों के मरने की पुष्टि कर दी है। मरने वालों की सूची भी जारी हुई है। जिसमें 25 साल के नौजवान से लेकर 60 साल तक के बुजुर्ग और कई महिला भी शामिल हैं।

फाइल फोटो: उप निरीक्षक प्रदीप रावत चौकी पीपलकोटी

चमोली के प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा पुलिस अधीक्षक परमेंद्र डोबाल समेत पुलिस टीमें, स्वास्थ्य विभाग और ग्रामीणों के साथ मिलकर खोजबीन व बचाव कार्य में जुटी हैं। सुरक्षा के लिहाज से घटनास्थल के आसपास की विद्युत लाइनों को काट दिया गया है। ऐसा बताया गया है कि कुल 22 लोग करंट की चपेट में जिसमें 15 की मौत हो गई और 7 घायल हो गए। जिनमें दो गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें हेलीकॉप्टर के माध्यम से एम्स ऋषिकेश और जौलीग्रांट लाया गया है। बाकी पांच घायलों का उपचार जिला अस्पताल गोपेश्वर में चल रहा है। वहीं, कुछ देर पहले सूचना मिल रही थी कि मौसम खराब होने के कारण मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर चमोली नहीं पहुंच पाया। आधे रास्ते से हेलीकाप्टर वापस लौट आया।“मृतकों की सूची……
1 – उप निरीक्षक प्रदीप रावत चौकी पीपलकोटी
2- होमगार्ड मुकंदे राम s/o श्यामदास निवासी हरमानी चमोली, उम्र 55
3- होमगार्ड गोपाल s/o माधव सिंह निवासी ग्राम रूपा चमोली उम्र 57 वर्ष
4- होमगार्ड सोबत लाल निवासी ग्राम पाडुली
5- सुमित पुत्र स्वर्गीय चंद्र सिंह अस्वाल निवासी ग्राम रांगतोली चमोली उम्र 25 वर्ष
6- सुरेंद्र पुत्र विजय लाल निवासी हरमानी चमोली उम्र उम्र 33
रांगतोली चमोली उम्र 25 वर्ष
7- देवी लाल पुत्र असील दास निवासी हर्मनी उम्र 45 वर्ष
8- योगेंद्र सिंह पुत्र महिपाल सिंह निवासी हर्मनी
9- सुरेंद्र सिंह रावत पुत्र स्वर्गीय गोपाल सिंह
निवासी हर्मनी उम्र 38 वर्ष
10- विपिन पुत्र सोबत निवासी पाटोली गोपेश्वर उम्र 26 वर्ष
11- मनोज कुमार निवासी हर्मनी उम्र 38 वर्ष
12- सुखदेव पुत्र एलम दास ग्राम रंगतोली चमोली उम्र 33 वर्ष
13- प्रमोद कुमार पुत्र सुदामा लाल निवासी हर्मनी
14- दीपू कुमार पुत्र महेंद्र लाल निवासी हर्मनी उम्र- 33
15- महिपाल पुत्र दुर्लप सिंह निवासी ग्राम रंगतोली उम्र 60 वर्ष

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!