
पंच👊🏻नामा-ब्यूरो
विकास कुमार, हरिद्वार: ग्राहक बनकर आंखों ही आंखों में लाखों के जेवरात चोरी करने वाले गाजियाबाद के गैंग को आखिरकार पुलिस ने धर दबोचा। गैंग ने एक सप्ताह पहले कनखल के एक ज्वैलर्स शोरूम में घटना को अंजाम दिया था। पुलिस व एसओजी की टीम ने गैंग के तीन सदस्याें को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब ढाई लाख के जेवरात और दो स्विफ्ट कार बरामद की गई है। पूछताछ में सामने आया कि ऐशा-आराम के लिए गाजियाबाद निवासी मां-बेटे सहित कई रिश्तेदार मिलकर ये खानदानी गैंग चला रहे थे।

पुलिस कप्तान अजय सिंह ने शातिर गैंग को गिरफ्तार कर कम समय में घटना का खुलासा करने पर पुलिस टीम को शाबाशी दी है। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने सीसीआर में प्रेस कान्फ्रेंस कर गिरफ्तारी की जानकारी दी।
—————————————-
“कैमरे में कैद हुई थी घटना……
कनखल क्षेत्र की आशा ज्वैलर्स में पिछले दिनों ग्राहक बनकर पहुंची दो महिलाओं और दो पुरुषों ने चुपके से लाखों के जेवर चोरी कर लिए थे। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई थी। अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने पर एसएसपी अजय सिंह ने कनखल थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ व एसओजी प्रभारी रणजीत तोमर के नेतृत्व में पुलिस टीमें गठित कर खुलासे के निर्देश दिए थे।

पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालते हुए संदिग्ध गाड़ियां चिह्नित करते हुए गैंग के तीन सदस्य साजिद, नाजिम और मंसूर निवासीगण सेक्टर 11 एच ब्लॉक केला देहात थाना विजयनगर जिला गाजियाबाद उत्तर प्रदेश को मुखबिर की सूचना पर कनखल के बैरागी कैंप क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने फरार महिला सदस्यों के नाम रुकसाना और लाली निवासीगण गाजियाबाद बताए।

एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने प्रेस कान्फ्रेंस में बताया कि गिरफ्तार हुआ मंसूर और फरार लाली नामक महिला आपस में मां-बेटा हैं और दूसरी महिला भी उनकी रिश्तेदार है। आरोपियों से एक नोज पिन, एक लोकेट, तीन जोड़ी कान की बाली, एक बाली, एक अंगूठी, चार कान के टॉप्स, एक जोड़ी कान की लटकन और घटना में इस्तेमाल दो स्विफ्ट कार बरामद हुई है। बताया कि फरार महिला आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
—————————————-
“मजदूरी छोड़कर बनाया शातिर गैंग……
पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि गिरफ्तार आरेापी पहले दिहाड़ी मजदूरी करते थे। ऐशो आराम के लिए उन्होंने अपना गैंग बना लिया। कनखल थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ ने बताया कि गैंग कभी ज्वैलर्स शोरूम में ग्राहक बनकर तो कभी शादी में मेहमान बनकर जेवरात चोरी व टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम देता है। पूछताछ में पता चला है कि हापुड़, बुलंदशहर, मुरादाबाद आदि जिलों में वह अभी तक लगभग डेढ़ दर्जन घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। गैंग का उसूल है कि किसी भी शहर में घटना को अंजाम देने के बाद दोबारा उस शहर में नहीं जाते। यही वजह है कि वह अभी तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सके।
—————————————-
“पुलिस टीम थाना कनखल….
1- थानाध्यक्ष नरेश राठौड
2- जगजीतपुर चौकी प्रभारी देवेन्द्र सिंह तोमर
3- उपनिरीक्षक धनराम शर्मा
4- कांस्टेबल संन्जू सैनी
5- कांस्टेबल अरविन्द नौटियाल
6- कांस्टेबल उमेद सिंह
7- कांस्टेबल बलवंत सिंह
8- महिला कांस्टेबल प्रियंका तोमर
—————————————-
“तकनीकी सहायक टीम….
1- एसओजी हरिद्वार प्रभारी रणजीत सिंह तोमर
2- हैड कांस्टेबल सुन्दर
3- कांस्टेबल वसीम