हरिद्वार

जल संस्थान का कारनामा: बिना पूर्व सूचना बाधित कर दी आधे ज्वालापुर की पेयजल आपूर्ति..

मरम्मत के लिए तीन कुंओं की सप्लाई बंद, लोग हुए परेशान, अधिकारियों से पूछे सवाल..

इस खबर को सुनिए

पंच👊🏻नामा-ब्यूरो
राहत अंसारी, हरिद्वार: जल संस्थान के अधिकारियों ने शनिवार को ज्वालापुर में बेहद गैर जिम्मेदाराना रवैया अपनाया। अफसरान ने बिना किसी पूर्व सूचना के लगभग आधे ज्वालापुर की पेयजल सप्लाई सप्लाई बंद कर दी।

फाइल फोटो

उमस भरी गर्मी में पानी की किल्लत से लोग बिलबिला उठे। स्थानीय लोगों ने जल संस्थान अधिकारियों की कार्यशैली पर रोष जताते हुए जिलाधिकारी से कार्रवाई की मांग की। वहीं, मरम्मत कार्य पूरा न होने के चलते शाम तक पेयजल आपूर्ति सुचारू नहीं हो पाई।

काल्पनिक फोटो

ज्वालापुर के मोहल्ला मैदानियान स्थित शाह गली में पेयजल लाइन की मरम्मत का कार्य काफी दिनों से अटका हुआ था। जल संस्थान ने बिना किसी पूर्व सूचना के शनिवार को आस पास के तीनों कुंओं की सप्लाई बंद करते हुए मरम्मत कार्य शुरू करा दिया।

फाइल फोटो

जिससे मैदानियान, कैथवाड़ा, कड़च्छ, अहबाबनगर, घोसियान, मालियान आदि 10 से ज्यादा मौहल्लों की लगभग 50 हजार की आबादी पानी को तरस गई। घंटों इंतजार के बाद स्थानीय निवासियों ने जल संस्थान के अधिकारियों से संपर्क किया तो पता चला कि मरम्मत के लिए कुंए बंद किए गए हैं।

फाइल फोटो

सूचना दिए बिना पेयजल सप्लाई रोकने के चलते लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ी। स्थानीय निवासियों ने अधिकारियों पर मनमानी का आरोप लगाते हुए लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग जिलाधिकारी धीराज सिंह गबर्याल से की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!