विविधहरिद्वार

हरिद्वार की पत्रकारिता को गहरा आघात, वरिष्ठ पत्रकार तनुज वालिया का निधन..

तबीयत बिगड़ने पर मेट्रो अस्पताल में कराया गया था भर्ती दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन पत्रकारों में शोक की लहर..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
विकास कुमार, हरिद्वार: हरिद्वार की पत्रकारिता का जाना पहचाना नाम और वरिष्ठ पत्रकार व हरिद्वार प्रेस क्लब के पूर्व कोषाध्यक्ष तनुज वालिया का हार्ट अटैक से निधन हो गया। देर शाम तबीयत बिगड़ने पर उन्हें मेट्रो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।

फाइल फोटो:

अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर वरिष्ठ पत्रकार तनुज वालिया के निधन की खबर से हरिद्वार के पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गई। उनके निधन से न सिर्फ हरिद्वार की पत्रकारिता बल्कि प्रेस क्लब को भी अपूर्ण क्षति पहुंची है।

फाइल फोटो

हरिद्वार में अमर उजाला, दैनिक जागरण जैसे नामचीन समाचार पत्रों के अलावा कई प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स चैनलों में सेवाएं देने के बाद वरिष्ठ पत्रकार तनुज वालिया इन दिनों ईटीवी उत्तराखंड में कार्यरत थे।

फाइल फोटो

रोजाना की तरह रविवार को भी उन्होंने दिन भर फील्ड में काम किया और निरंतर ख़बरें प्रसारित की। रविवार को आखिरी ख़बर 6:44 मिनट पर भेजी थी, उसके बाद अचानक देर शाम तबीयत बिगड़ने पर उन्हें सिडकुल स्थित मेट्रो हॉस्पिटल ले जाया गया था जहां देर रात उनका निधन हो गया।

फाइल फोटो

दुखद खबर ने पत्रकारों को झकझोर कर रख दिया। खबर सुनते ही पत्रकार साथी मेट्रो हॉस्पिटल और जगजीतपुर स्थित उनके आवास की तरफ दौड़ पड़े। उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष संजय आर्य ने इस दुखद खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि हार्टअटैक से वरिष्ठ पत्रकार और प्रेस क्लब के पूर्व कोषाध्यक्ष तनुज वालिया का निधन हुआ है।

फाइल फोटो

निधन से हरिद्वार प्रेस क्लब व उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन को अपूर्णीय क्षति हुई है। प्रेस क्लब अध्यक्ष श्रवण झा, महामंत्री अश्वनी अरोड़ा, पूर्व अध्यक्ष दीपक नौटियाल, दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ अनूप कुमार सिंह, अमित गुप्ता, आदेश त्यागी, रत्नमणि डोभाल, राजकुमार, कुणाल दरगन, राजेश शर्मा, मेहताब आलम, रविंद्र सिंह, शिवा अग्रवाल, तनवीर अली, सागर जोशी, एमएस नवाज़, अरुण मिश्रा, राकेश वालिया, अविक्षित रमन, राहुल वर्मा, धर्मेंद्र चौधरी, आशीष मिश्रा, आवेश अंसारी, विकास कुमार, दीपक प्रजापति, आशीष धीमान आदि पत्रकारों ने वरिष्ठ पत्रकार तनुज वालिया के निधन पर शोक जताया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!