अपराधहरिद्वार

खुद को मुस्लिम बताकर हिंदुओं को चैलेंज करने वाला निकला हिंदू बाबा, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा..

माहौल खराब करने की साजिश नाकाम, पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल ने आरोपी और साजिशकर्ताओं की गिरफ्तारी के दिए निर्देश..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: हरकी पैड़ी क्षेत्र में एक नशेड़ी फक्कड़ को नशे का लालच देकर सांप्रदायिक भड़काऊ बयानबाजी करा दी गई। माहौल खराब करने के लिए फक्कड़ की भड़काऊ बयानबाजी का वीडियो भी वायरल कर दिया गया।

वायरल वीडियो का स्क्रीन शॉट

वीडियो में फक्कड़ ने खुद को मुस्लिम बताया और हिंदुओं को लेकर भड़काऊ बातें बोलते हुए खुला चैलेंज दे डाला। जिससे श्री गंगा सभा सहित कई धार्मिक संगठन आक्रोशित हो गए। शिकायत पर पुलिस ने जांच की तो फक्कड़ हिंदू निकला।

फोटो: हरिद्वार पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल

पूरे मामले का पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल ने संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। कप्तान ने आरोपी फक्कड़ व साजिशकर्ताओं की गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं।
—————————————-
“गहरी साजिश के तहत बनवाया गया वीडियो….

फाइल फोटो

मंगलवार को सोशल मीडिया पर हरकी पैड़ी के पास खड़े एक फक्कड़ की एक वर्ग के खिलाफ भड़काऊ बातें बोलते हुए वीडियो वायरल हो गई। भड़काऊ वीडियो से सांप्रदायिक माहौल खराब हो सकता था। लेकिन इससे पहले मामला पुलिस के संज्ञान में आया और जांच-पड़ताल शुरू कर दी।

फाइल फोटो

श्री गंगा सभा की ओर से भी पुलिस से शिकायत की गई। पुलिस ने फक्कड़ को पकड़कर पूछताछ की गई तो पता चला कि कुछ युवकों ने उसे नशे का लालच देते हुए खुद को मुस्लिम बताकर हिंदुओं के बारे में आपत्तिजनक बातें बोलने का दबाव बनाया था। उनके कहने पर ही फक्कड़ ने अपना नाम जावेद बताया। जबकि उसका वास्तविक नाम दिलीप बघेल पुत्र भगवती प्रसाद बघेल निवासी गांव धमौटा थाना डौकी जिला आगरा उत्तर प्रदेश है।
—————————————-
“एक्शन मोड में कप्तान…..
साजिशकर्ताओं ने माहौल खराब करने के लिए वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। लेकिन पुलिस की तत्परता से ये साजिश नाकाम हो गई। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए हैं। ऐसे तत्वों को किसी सूरत बख्शा नहीं जाएगा।
—————————————
“ऐसे फेक वीडियो बनाने वाले हो गिरफ्तार: पंडित…..
झूठी प्रसिद्धि पाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेकर हिंदू तीर्थ स्थलों को बदनाम करने की मंशा से कुछ ब्लॉग्स द्वारा एक दिलीप बघेल नाम के भिखारी को शराब पिलाकर उसको पैसों का लालच देकर जावेद हुसैन नाम से एक वीडियो बनाया जिसमें वह भिखारी मुसलमान की बात कर रहा है हिंदुओं एवं ब्राह्मणों को अपशब्द कहते हुए उकसाने का कार्य कर रहा है। यह प्रकरण सोशल मीडिया में फैलने पर जब इसकी शिकायत पुलिस से की गई तो पुलिस ने इसका संज्ञान लेते हुए उक्त व्यक्ति को ढूंढ निकाला और पता लगा कि वह कोई मुस्लिम व्यक्ति नहीं वह आगरा का रहने वाला दिलीप बघेल हिंदू व्यक्ति है जिसे कुछ लोगों ने शराब और पैसे का लालच देखकर ऐसा करने के लिए कहा है।

अब श्रीगंगा सभा के पदाधिकारी ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क कर इस वीडियो बनाने वाले व्यक्ति को चिन्हित कर दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग की है।
“उज्ज्वल पंडित सचिव :- गंगा सेवक दल,श्री गंगा सभा, हरिद्वार।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!