कांवड़ मेले के बीच मानव अंगों को दिल्ली और चंडीगढ़ पहुंचाने में देवदूत बनी देहरादून पुलिस..
एम्स ऋषिकेश प्रबंधन ने मांगी थी मदद, मानवीय पहलू देखते हुए पुलिस कप्तान अजय सिंह ने खुद संभाली कमान..
पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: कांवड़ मेले के बीच देहरादून पुलिस ने एम्स ऋषिकेश में दान किए गए मानव अंगों को दिल्ली और पीजीआई चंडीगढ़ पहुंचाने में अहम भूमिका निभाते हुए चिकित्सकों की बड़ी मुश्किल आसान की।
विषय की संवेदनशीलता और गंभीरता को देखते हुए पुलिस कप्तान अजय सिंह ने खुद इस मिश्म की कमान संभाली और स्पेशल रूट प्लान बनाते हुए कांवड़ यात्रा में व्यस्त यातायात के बीच एम्स ऋषिकेश से मानव अंगों को ट्रांसप्लांट के लिए दिल्ली व पीजीआई चंडीगढ़ भेजने के लिए जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर 18 मिनट में पहुंचा दिया गया।
सही समय पर मानव अंग दिल्ली और पीजीआई चंडीगढ़ पहुंचने से चिकित्सकों ने राहत की सांस ली। जरूरतमंद मरीज के लिए देहरादून पुलिस देवदूत साबित हुई।
दरअसल शरीर से निकाले गए अंगों को समय से पहुंचाना बेहद जरूरी होता है, जिसके लिए एम्स प्रबंधन ने एसएसपी देहरादून से संपर्क कर अंगों को समय से उसके गंतव्य तक पहचाने के लिए सहयोग मांगा था। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में आज किसी के द्वारा संपूर्ण मानव अंगों का दान किया था, जिनको ट्रांसप्लांट करने के लिए समय से दिल्ली व PGI चंडीगढ़ पहुँचाने के लिए जौलीग्रांट एयरपोर्ट देहरादून पहुंचाना अति आवश्यक था। कांवड़ यात्रा में यातायात डायवर्जन व अधिक भीड़ होने के कारण एम्स प्रबंधन ने एसएसपी देहरादून अजय सिंह से संपर्क कर अंगों को समय से उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए सहयोग की अपेक्षा की, जिस पर एसएसपी देहरादून ने अधीनस्थ अधिकारियों को अंगों को समय से व सुरक्षित एम्स ऋषिकेश से जौलीग्रांट तक पहुंचाने के लिए उचित व सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाने के लिए आदेशित किया। जिस पर दान किये गए अंगों को सकुशल व समय से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचानेे के लिए कोतवाली ऋषिकेश पुलिस ने एम्स अस्पताल ऋषिकेश की एंबुलेंस का स्कोर्ट किया। एम्स अस्पताल ऋषिकेश से जौलीग्रांट तक ट्रैफिक व्यवस्था बनाने के लिए समस्त पुलिस बल को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
पुलिस ने बेहतर यातायात व्यवस्था बनाते हुए एम्स अस्पताल से अंगों को ले जाने वाली एंबुलेंस को एस्कॉर्ट कर देहरादून पुलिस की मदद से 28 किलोमीटर का सफर 18 मिनट में तय कर, अंगों को सुरक्षित एवं समय से पहुंचाया गया।
—————————————-
ये रहा एम्बुलेंस का रूट….
👉 एम्स अस्पताल ऋषिकेश से कोयल घाटी,
👉 कोयल घाटी तिराहा से पुरानी चुंगी,
👉पुरानी चुंगी से परशुराम चौक
👉परशुराम चौक से पुराना बस अड्डा तिराहा
👉पुराना बस अड्डा तिराहा से पुराना रेलवे स्टेशन
👉पुराना रेलवे स्टेशन से डीजीबीआर तिराहा से पास करते हुए गोरा देवी चौक
👉गोरा देवी चौक से नटराज चौक नटराज चौक से सात मोड होते हुए रानीपोखरी