अपराधहरिद्वार

ईद पर बिना अनुमति जुलूस निकालने पर महक सिंह समेत भीम आर्मी के 11 नामजद 50 अज्ञात पर मुकदमा..

एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर हुई कार्रवाई..

पंच👊नामा
रुड़की: ईद के त्यौहार पर थाना झबरेड़ा क्षेत्र में बिना परमिशन कस्बा बाजार में जुलूस निकालने पर भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह, नगर अध्यक्ष झबरेड़ा इनामुल हक समेत 11 नामजद व 40 से 50 अज्ञात लोगों पर बिना अनुमति जुलूस निकालने पर एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह के आदेश पर थाना झबरेड़ा में धारा 143, 144, 153 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

फाइल फोटो

बिना अनुमति जुलूस निकालने की जानकारी झबरेड़ा पुलिस को मिलने पर जुलूस निकालने के कुछ ही देर के भीतर पुलिस ने जुलूस रोककर थाने में मुकदमा दर्ज करते हुए 83 पुलिस एक्ट के तहत डीजे मालिक जगदीश कुमार का 10000 का चालान व डीजे वाहन टाटा 407 को एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया गया है।

फाइल फोटो: पुलिस कप्तान अजय सिंह

हरिद्वार पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों को साफ संदेश दिया गया है कि शहर की फिज़ा खराब करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह की तेजतर्रार कार्यशैली से असामाजिक तत्वों में हड़कंप मचा हुआ है।
—————————————-
11 नामजद……
1.इनामुलहक (नगर अध्यक्ष झबरेडा भीम आर्मी)
2. महक सिह प्रदेश अध्यक्ष भीम आर्मी,
3. एहतशाम निवासी कोटवाल आलमपुर,
4. प्रमोद महाजन ग्राम प्रधान भगतोवाली
5. इनाम उर्फ इखलाख पुत्र हाजी सईद निवासी कस्बा झबरेडा
6. गुलशाद पुत्र वकील नि० भगतोवाली,
7.राव दिलावर पुत्र राव कुर्बान नि0 कस्बा झबरेडा,
8.राव आजाद पुत्र राव कुर्बान नि० कस्बा झबरेडा
9. विकास पुत्र राजबीर नि0 भगतोवाली,
10. सौरभ पालीवाल पुत्र बबलू नि0 भगतोवाली,
11. विकास पुत्र सोमपाल नि0 मोलना थाना झबरेडा हरि0
व 40-50 अन्य

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!