
पंच👊नामा
हरिद्वार: कलियर थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव में शुक्रवार शाम को उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया, जब मामूली कहासुनी ने दो पक्षों के बीच झगड़े का रूप ले लिया। अलग-अलग समुदायों से संबंधित होने के कारण मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस तुरंत हरकत में आई और स्थिति को नियंत्रित करते हुए गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया।हंगामे के दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें कई लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही रुड़की सर्किल ऑफिसर (सीओ) नरेंद्र पंत, कलियर थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार, एसएसआई बबलू चौहान समेत पुलिस बल मौके पर पहुचा, और हालात पर नियंत्रण करते हुए कुछ लोगों को मेडिकल के लिए अस्पताल भेज दिया।
कलियर थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस तैनात की गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गांव में स्थिति अब सामान्य बताई जा रही है, लेकिन ऐहतियातन पुलिस बल मौके पर तैनात रहेगा, ताकि किसी भी प्रकार की अफवाह या नई घटना को रोका जा सके।