पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान और नगर निगम चुनाव के मद्देनजर नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही देहरादून पुलिस को एक साथ तीन-तीन सफलता हाथ लगी है।
पुलिस कप्तान अजय सिंह के नेतृत्व वाली देहरादून पुलिस की अलग-अलग टीमों ने लाखों रुपये की चरस और स्मैक बरामद के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनसे पूछताछ में कई और नशा तस्कर और पैडलरों के नाम सामने आए हैं। आरोपियों को जेल भेज कर पुलिस उनके साथियों की तलाश में जुट गई है।
—————————————
केस नम्बर एक:-थाना सेलाकुई पुलिस ने चेकिंग के दौरान शाहरुख पुत्र मोहम्मद नानू निवासी छोटा रामपुर, थाना सहसपुर को 506 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया है, बरामदगी की अनुमानित कीमत 1.20 लाख रुपये है। पूछताछ में पता चला कि शाहरुख सहारनपुर से सस्ती दरों पर चरस खरीदकर देहरादून के औद्योगिक इलाकों और शैक्षिक संस्थानों में ऊंचे दामों पर बेचता था। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
—————————————
केस नम्बर दो:-थाना रानीपोखरी पुलिस ने कमलेश ठाकुर उर्फ गजनी को 17.43 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। बरामदग स्मैक की अनुमानित कीमत 5 लाख रुपये है। कमलेश पहले भी कई बार जेल जा चुका है। उसके खिलाफ रायवाला, ऋषिकेश और मुनिकीरेती थानों में एनडीपीएस एक्ट और अन्य अपराधों के तहत केस दर्ज हैं। पुलिस ने तस्कर को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
—————————————
केस नम्बर तीन:-कोतवाली पटेलनगर पुलिस ने तहजीब पुत्र सफीक अहमद को 4.55 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। तहजीब, जो उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का निवासी है, के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पूछताछ के बाद आरोपी तस्कर को न्यायालय में पेश किया जहा से उसे जेल भेज दिया गया।
—————————————
पुलिस की अपील….
पुलिस ने जनता से नशे के कारोबारियों के बारे में जानकारी देने की अपील की है और आश्वासन दिया है कि सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।